Kulgam Encounter: कुलगाम के दो गांवों में सेना का ऑपरेशन जारी, पांच आतंकी ढेर; 2 जवान शहीद
Kulgam Encounter: सुरक्षा बलों को इलाके में लश्कर समूह के आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत कार्रवाई की। सुरक्षा बलों के गांव में पहुंचते ही गांव के एक घर में छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
जम्मू- कश्मीर में आतंकियों का एनकाउंटर
- कुलगाम में दो जगहों पर एनकाउंटर
- सेना ने कई आतंकियों को किया ट्रैप
- इलाज के दौरान घायल जवान शहीद
Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों ने कई आतंकियों को घेरे रखा है और ऑपरेशन चला रही है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 5 आतंकी मारे जा चुके हैं। इस ऑपरेशन के दौरान 2 सैनिक भी शहीद हो गए है। अभी भी जम्मू कश्मीर में दो स्थानों पर एनकाउंटर जारी है।
ये भी पढ़ें- Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, मारे गए पांच माओवादी
कहां-कहां जारी है एनकाउंटर
पुलिस के अनुसार, मोदरगाम में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने का पता चलने के बाद तलाशी एवं घेराबंदी अभियान के बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। इसके अलावा कुलगाम के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में भी आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसके बाद सेना ने दोनों जगहों पर आतंकियों को घेर लिया। कश्मीर जोन पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा- "पुलिस और सुरक्षाबल कार्रवाई कर रहे हैं। अधिक ब्योरा बाद में साझा किया जाएगा।"
इलाज के दौरान जवान की मौत
अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम जिले के एक गांव में सुरक्षा बलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान घायल हुए सेना के एक जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई।
हो चुके हैं कई मुठभेड़
इस इलाके में हाल के दिनों में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है। जम्मू और कश्मीर के विभिन्न जिलों में कई मुठभेड़ों हुईं हैं। पिछले महीने ही, सुरक्षा बलों ने डोडा जिले के गंडोह इलाके में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited