कुमार विश्वास-तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब-हरियाणा HC से राहत, जानें क्या है मामला
कुमार विश्वास और तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ दायर एफआईआर को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है। पंजाब चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल के खिलाफ टिप्पणी में एफआईआर दर्ज की गई थी।
कुमार विश्वास के खिलाफ केस था दर्ज
कुमार विश्वास और तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ दायर एफआईआर को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है। विश्वास ने आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अलगाववादी तत्वों के साथ संबंधों का आरोप लगाते हुए कथित रूप से भड़काऊ बयान दिया था कुमार विश्वास के खिलाफ धारा 153, 153-ए, 505, और अन्य के तहत केस दर्ज किया गया था।
क्या था मामला
कुमार विश्वास ने साक्षात्कार में आप आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा था कि वे अलगाववादियों के समर्थक हैं। उन्होंने एक वाकये का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्होंने केजरीवाल से अलगाववादी संगठन या खालिस्तानियों का साथ नहीं लेने की अपील की थी। लेकिन उन्होंने कहा था कि हो जाएगा, चिंता मतकर। विश्वास ने यह भी बताया था कि कैसे केजरीवाल बता रहे थे कि वो पंजाब का चीफ मिनिस्टर बनेगा। जीत का समीकरण भी बता दिया। भगवंत और फुल्का जी को लड़ा दूंगा। एक दिन मुझसे बोला कि तू चिंता मतकर या तो मैं एक स्वतंत्र सूबे का मुख्यमंत्री बनूंगा। उसकी इस तरह की बात पर मैंने कहा कि ये अलगाववाद है आईएसआई से फंडिंग लेकर फंडिंग हो रही है तो उसने कहा कि क्या हो गया फिर स्वतंत्र देश का प्रधानमंत्री बनूंगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
ललित राय author
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited