क्या लोकसभा चुनाव साथ लड़ेंगे BJP-JDS? कुमारस्वामी के इस जवाब से मची सियासी हलचल

कुमारस्वामी ने 2024 चुनावों के लिए अपनी पार्टी की रणनीति की ओर इशारा करके एकजुट विपक्ष की मुहिम को झटका दिया है।

Kumarswami

BJP-JDS Alliance : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सियासी शतरंज बिछ गई है। तमाम दल और नेता अपनी बाजियां खेलने लगे हैं। बीजेपी के खिलाफ विपक्ष की बैठक के बीच नए ट्वि्स्ट आते जा रहे हैं। सियासी दलों में खेमेबंदी का दौर भी तेज होने लगा है। इसी राजनीतिक उठापटक के बीच जनता दल (सेक्युलर) नेता एचडी कुमारस्वामी के संकेत ने नई अटकलबाजी को जन्म दे दिया है। कुमारस्वामी ने 2024 चुनावों के लिए अपनी पार्टी की रणनीति की ओर जैसा इशारा किया है उससे एकजुट विपक्ष की मुहिम को झटका लग सकता है।

कुमारस्वामी बोले, कुछ भी हो सकता है

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने मंगलवार को बेंगलुरु में संवाददाताओं से कहा, मैं विशेष रूप से किसी का नाम नहीं लेना चाहता। कुछ भी हो सकता है। इसमें ज्यादा वक्त नहीं लगेगा, यह इसी साल के अंत में या संसद चुनाव के बाद होगा। इसके लिए हमें इंतजार करना होगा। कुमारस्वामी का ये बयान पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के उस दावे के जवाब में आया है जिसमें उन्होंने भविष्य में गठबंधन का संकेत दिया था। येदियुरप्पा ने कहा कि एचडी कुमारस्वामी जो भी कह रहे हैं वह बिल्कुल सच है और मैं उनके बयान का समर्थन करना चाहता हूं। कुमारस्वामी और हम भविष्य में एक साथ लड़ेंगे।

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जद (एस) के भारतीय जनता पार्टी से हाथ मिलाने की सुगबुगाहट चल रही है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कहा जा रहा है कि कुमारस्वामी ने अपने हालिया दिल्ली दौरे के दौरान बीजेपी के कुछ वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है। संभावित भाजपा-जद(एस) गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर कुमारस्वामी ने 12 जून को कहा था कि लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी समझौते पर फैसला स्थिति आने पर लिया जाएगा और अभी उनके सामने चुनाव लड़ने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

End of Article
अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed