होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Kunal Kamra: कुणाल कामरा को तमिलनाडु की अदालत से मिली ट्रांजिट अग्रिम जमानत

Kunal Kamra Bail: कॉमेडियन के मामले में, महाराष्ट्र के मुंबई में खार पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई थी। मद्रास उच्च न्यायालय ने पहले की सुनवाई में कामरा को 7 अप्रैल तक गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की थी।

Kunal KamraKunal KamraKunal Kamra

कुणाल कामरा

Kunal Kamra Bail: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बिना उनका नाम लिए व्यंग्य करने के बाद विवादों में घिरे स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को तमिलनाडु के वनूर में जिला मुंसिफ-सह-न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत ने मंगलवार को ट्रांजिट अग्रिम जमानत दे दी। कामरा ने मंगलवार को मद्रास उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें ट्रांजिट अग्रिम जमानत की मांग की गई थी। यह उस क्षेत्राधिकार से अलग क्षेत्राधिकार में गिरफ्तारी से अस्थायी सुरक्षा प्रदान करती है, जहां एफआईआर दर्ज की गई है।

न्यायमूर्ति सुंदर मोहन ने उन्हें जमानत के लिए औपचारिक रूप से वनूर अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था। इस निर्देश के बाद, वनूर अदालत ने यह राहत प्रदान की।उल्लेखनीय है कि गत 23 मार्च को मुंबई के खार इलाके में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में एक शो के दौरान कामरा ने 1997 की बॉलीवुड फिल्म 'दिल तो पागल है' के एक गाने की पैरोडी की, जिसका इस्तेमाल शिंदे पर व्यंग्य के लिए किया गया। हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर उपमुख्यमंत्री का नाम नहीं लिया, लेकिन कामरा ने उन्हें 'गद्दार' कहा, जो शिंदे की पार्टी शिवसेना को गवारा नहीं हुआ।

End Of Feed