'हम होंगे कंगाल एक दिन'... ढीले नहीं पड़े विवादों के सरताज कुणाल कामरा के तेवर, गाना जारी कर शिवसेना पर फिर निशाना
कुणाल कामरा का यह ताजा वीडियो मुंबई पुलिस द्वारा शिंदे पर कटाक्ष करने के मामले में उन्हें सुबह 11 बजे जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए समन जारी करने के कुछ ही घंटों बाद आया है।

कुणाल कामरा
Kunal Kamra: विवादों में घिरे स्टैंड अब कॉमेडियन कुणाल कामरा के तेवर ढीले नहीं पड़े हैं। तमाम आलोचनाओं और विवादों के बीच कामरा ने शिवसेना कार्यकर्ताओं पर निशाना साधते हुए एक नया गाना शेयर किया है। मुंबई के हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ के बाद कामरा शिवसेना और सरकार के निशाने पर हैं और इसी बीच उन्होंने नया गाना जारी किया है। अपने कॉमेडी शो में उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाया था। कामरा शिवसेना में 2022 में विभाजन को लेकर शिंदे पर 'देशद्रोही' का तंज कसा था जिसके बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। इससे भड़के शिवसेना कार्यकर्ताओं ने स्टूडियो में जमकर तोड़फोड़ की थी।
हम होंगे कंगाल...
नए वीडियो में स्टैंड-अप कॉमेडियन कामरा ने एक तरफ 'हम होंगे कंगाल' गाते दिख रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ स्टूडियो में शिवसेना द्वारा तोड़फोड़ के दृश्य दिख रहे हैं। वीडियो में कामरा 'हम होंगे कंगाल एक दिन, मन में है अंधविश्वास, देश का सत्यानाश' गा रहे हैं, तो दूसरे दृश्यों में शिवसेना कार्यकर्ताओं को मुंबई के लोकप्रिय कॉमेडी क्लब में कुर्सियां फेंकते और तोड़फोड़ कर रहे हैं।
पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया
कामरा का यह ताजा वीडियो मुंबई पुलिस द्वारा शिंदे पर कटाक्ष करने के मामले में उन्हें सुबह 11 बजे जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए समन जारी करने के कुछ ही घंटों बाद आया है। अपने वकील के माध्यम से मुंबई पुलिस को दिए गए लिखित जवाब में कामरा ने एक सप्ताह का समय मांगा है। महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम पुलिस ने कामरा के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसे आगे की जांच के लिए खार पुलिस को सौंप दिया गया था।
बढ़ती जा रही मुसीबतें
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी को लेकर कुणाल कामरा की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। मामले को लेकर मुंबई की खार पुलिस ने कॉमेडियन को समन भेजा है। पुलिस ने कामरा को मामले की जांच के लिए उपस्थित होने के लिए समन भेजा। कुणाल कामरा महाराष्ट्र से बाहर हैं, इसलिए यह समन उन्हें व्हाट्सएप पर भी भेजा गया। कुणाल कामरा को आज सुबह 11 बजे जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। खार पुलिस की एक टीम सोमवार को कुणाल कामरा के घर गई थी और उनके माता-पिता को भी समन की एक प्रति दी थी।
कुणाल कामरा का माफी मांगने से इनकार
कुणाल कामरा ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने हैबिटेट क्लब में हुई तोड़फोड़ की निंदा भी की और कहा कि वह माफी नहीं मांगेंगे। कॉमेडियन ने कहा, मनोरंजन स्थल केवल एक मंच है। सभी प्रकार के शो के लिए एक जगह है। हैबिटेट मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है, न ही उसके पास इस बात पर कोई नियंत्रण है कि मैं क्या कहता या करता हूं। न ही कोई राजनीतिक दल ऐसा करता है। किसी कॉमेडियन के शब्दों के लिए किसी आयोजन स्थल पर हमला करना उतना ही मूर्खतापूर्ण है, जितना टमाटर ले जा रही एक ट्रक को इसलिए पलट देना, क्योंकि परोसा गया बटर चिकन आपको पसंद नहीं आया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

ब्रह्मोस ने पाकिस्तान के हवाई ठिकानों को बर्बाद किया, चीन से उधार ली गई एयर डिफेंस सिस्टम काम नहीं आई, बोले अमित शाह

Gujarat: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मनाया ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न, तिरंगा यात्रा में हुए शामिल

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लोगों से मिलती थी ज्योति, ISI की थी खास प्लानिंग, पुलिस ने किए कई खुलासे

कैसे S-400 ने पाक मिसाइलों को हवा में किया तबाह, भारत ने कहां-कहां किया हमला; Army ने सबूत दिखा दिया

हमास को बर्बाद करने तक नहीं रुकेगा इजराइल, गाजा में नए अभियान की शुरुआत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited