Kuno Cheetah Death: कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की हुई मौत, अब तक 8 चीते तोड़ चुके हैं दम

Kuno Cheetah Death: पिछले साल 17 सितंबर को नामीबिया से आठ चीते भारत लाए गए थे और कूनो में छोड़े गए थे। फरवरी में, दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते लाए गए, जिनमें से छह जंगल में हैं और बाकी कूनो के विभिन्न बाड़ों में हैं।​​

कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत (फाइल फोटो)

Kuno Cheetah Death: अफ्रीका से भारत लाए गए चीतों की मौतों का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत हो गई है। अब तक आठ चीते मार चुके हैं।

सूरज नाम के चीते की मौत

अफ्रीका से लाए गए नर चीता सूरज की शुक्रवार को मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में मौत हो गई। वन अधिकारियों ने शुक्रवार को इस चीते की मौत की जानकारी दी।

इस साल मार्च से श्योपुर जिले के पार्क में मरने वाले चीतों की संख्या आठ हो गई है। तीन दिन पहले ही पार्क में अफ्रीका से लाए गए नर चीते तेजस की मौत हो गयी थी।

End Of Feed