Kuno National Park: कूनो से चीता 'ओबान' के बाद 'आशा' भी निकली पार्क एरिया से बाहर,ओबान ने मारा चिंकारा

Kuno National Park News: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से चीता ओबान के पीछे-पीछे चीता आशा भी पार्क एरिया से बाहर निकल गई है, इसके बाद उसपर वनकर्मी निगरानी रख रहे हैं।

प्रतीकात्मक फोटो

Cheetah Asha of Kuno National Park: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में ओबान चीते के बाद अब मादा चीता आशा (Cheetah Asha) भी पार्क एरिया से बाहर आ गई है। आशा कूनो के बफर जोन और उसके आसपास के खेतों में है, बताया जा रहा है कि आशा कभी कुनो के रिजर्व जोन के जंगल में तो कभी बफर जोन में पहुंच जाती है।

संबंधित खबरें

बुधवार को आशा चीता के भी कूनो नेशनल पार्क के बाहर वाले इलाके में पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत बढ़ गई है, गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही इसका नाम आशा रखा था, ओबान के बाद अब आशा भी पार्क एरिया से बाहर निकलकर बफर जोन में घूम रही है। वन विभाग की टीम चीते को कूनो नेशनल पार्क में लाने के प्रयास कर रही हैं। अब तक टीम विफल ही रही है।

संबंधित खबरें

ओबान ने चिंकारा का शिकार कियाकूनो नेशनल पार्क से बाहर निकलकर ओबान ने एक गाय का शिकार किया था उसके बाद बुधवार को ओबान ने चिंकारा का शिकार किया हालांकि, उससे इंसानों को कोई खतरा नहीं है, ऐसा कहा जा रहा है, वहीं कालर आइडी के जरिये टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed