Kuno National Park: बुरी खबर! कूनो में मादा चीता गामिनी के एक चीता शावक की मौत, सामने आई ये वजह- Video

Cub Death in Kuno National Park: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता गामिनी के बचे पांच शावकों में से एक शावक की रीड की हड्डी में फेक्चर होने पर उपचार के दौरान मौत हो गई।

मुख्य बातें
  1. कूनो नेशनल पार्क से एक और चीता शावक की मौत
  2. मादा चीता गामिनी के बचे पांच शावकों में से एक शावक की रीड की हड्डी में फ्रैक्चर होने से मौत
  3. बीते 8 दिन पहले गामिनी का एक शावक घसीटता हुआ निगरानी टीम को मिला था
Female Cheetah Gamini Cub Died in KNP: कूनो नेशनल पार्क से एक और चीता शावक की मौत की खबर (cub died in knp) सामने आई है जहाँ मादा चीता गामिनी (female cheetah gamini) के बचे पांच शावकों में से एक शावक की रीड की हड्डी में फ्रैक्चर होने पर उपचार के दौरान मौत हुई है, मौत का कारण पीएम रिपोर्ट आने पर होगा खुलासा होगा। कूनो नेशनल पार्क से फिर दुःखद खबर सामने आई है जहाँ मादा चीता गामिनी के 6 शावक थे जिसमें से एक की मौत पहले ही हो चुकी थी।
बचे शेष 5 शावकों के साथ मादा चीता गामिनी निगरानी टीम के नेतृत्व में थी गामिनी ओर उसके शावको पर निगरानी टीम नजर बनाए हुए थी बीते 8 दिन पहले गामिनी का एक शावक घसीटता हुआ निगरानी टीम को मिला जिसके बाद मॉनिटरिंग टीम ने तुरंत उपचार के लिए स्वास्थ्य परीक्षण में इलाज शुरू किया। 8 दिन तक चले इलाज के बाद स्वास्थ्य टीम शावक को नहीं बचा पाई और उसकी मौत हो गई।
End Of Feed