Kuno Cub Death: कूनो से फिर आई बुरी खबर! मादा चीता ज्वाला के एक शावक की मौत

Cheetah Cub Death in KNP: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में मंगलवार को चीते के शावक की मौत हो गई, उसकी मौत का कारण अभी पता नहीं चला है।

कूनो नेशनल पार्क में मंगलवार को चीते के शावक की मौत हो गई (प्रतीकात्मक फोटो)

मुख्य बातें
  1. एक नन्हे शावक की इलाज के दौरान मौत
  2. 29 मार्च को जन्मे चार चीता शावकों में एक था शावक
  3. नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला ने दिया था चार शावकों को जन्म

Cheetah Death in Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क से मंगलवार दोपहर एक बार फिर बुरी खबर सामने आई बताया जा रहा है कि कूनो नेशनल पार्क ( Kuno National Park) में एक चीता शावक (Cheetah Cub Death) की मौत हो गई है, कहा जा रहा है कि ये यह शावक बीमारी की हालत में था और इसकी जानकारी जब निगरानी दल को हुई तो उसे इलाज के लिए ले जाया गया जहां इलाज के दौरान शावक ने दम तोड़ द‍िया, इस घटना से लोगों को दुख है।
ये भी पढ़ें-
सीसीएफ वाइल्ड लाइफ ने शावक की मौत की पुष्टि की है, ध्यान रहे कि,बताते हैं कि नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला ने बीते 24 मार्च को पार्क में चार शावकों को जन्म दिया था। कूनो पार्क प्रबंधन इन शावकों के नामकरण के ल‍िए लोगों से नाम मांग रहा था इसी बीच शावक की मौत हुई है।

कुल 4 चीतों की मौत हो चुकी है

इस घटना से पहले ही मादा चीता साशा की मौत हुई थी वहीं इसके बाद चीता उदय और दक्षा की मौत हो गई थी यानी इस शावक की मौत से पहले तीन और चीतों की मौत हो चुकी है वहीं इस शावक की मौत के बाद कुल 4 चीतों की मौत हो चुकी है
End Of Feed