चीनियों की कथनी-करनी में अंतर, स्थिति स्थिर, पर अप्रत्याशित...पूर्वी लद्दाख पर बोले आर्मी चीफ

LAC Row between India-China: क्षेत्र में भारतीय थलसेना की तैयारियों के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘सर्दियों के मौसम के अनुकूल तैयारी जारी है।’’ जनरल पांडे ने यह भी कहा कि ‘‘अपने हितों की सुरक्षा के लिए वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हमारे कार्यों को बहुत सावधानीपूर्वक समायोजित करने’’ की जरूरत है।

थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने चीन से लगे क्षेत्र में सीमा गतिरोध लंबे समय से जारी रहने के बीच शनिवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख में ‘‘स्थिति स्थिर, लेकिन अप्रत्याशित’’ है।

LAC Row between India-China: आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने कहा है, "हम सभी जानते हैं कि चीनी क्या कहते हैं और वे उससे कितना अलग करते हैं। यह उनकी प्रकृति और चरित्र का हिस्सा रहा है। हमें उनके लिखे हुए और कहे हुए के बजाय उनके एक्शन्स पर ध्यान देना चाहिए।"
विचार समूह ‘चाणक्या डायलॉग्स’ को संबोधित करते हुए उन्होंने पूर्वी लद्दाख में स्थिति को लेकर बताया, "स्थिति स्थिर है, पर अप्रत्याशित है।" उन्होंने पूर्वी लद्दाख गतिरोध पर भारत-चीन सैन्य वार्ता के अगले दौर की बातचीत को लेकर बताया कि हम 17वें दौर की वार्ता के लिए तारीख पर गौर कर रहे हैं। जनरल पांडे ने आगे पूर्वी लद्दाख में एलएसी के पास हाल पर बताया- जहां तक पीएलए बलों के स्तर का सवाल है, तो कोई महत्वपूर्ण कमी नहीं हुई है।
End Of Feed