Ladakh में आर्मी के जवानों को ले जा रहा वाहन खाई में गिरा: JCO समेत नौ की गई जान, राजनाथ बोले- शहीदों को न भूलेंगे
Ladakh Latest News in Hindi: अफसरों ने इस बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि हादसा शनिवार शाम दक्षिणी लद्दाख के न्योमा के केरे में हुआ। फिलहाल बचाव अभियान जारी है।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
Ladakh Latest News in Hindi: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह में शनिवार (19 अगस्त, 2023) को एक सड़क हादसे में भारतीय सेना नौ फौजियों की जान चली गई। जवानों को ले जा रहा वाहन शाम को दक्षिणी लद्दाख के न्योमा के केरे में सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा था। खबर अपडेट किए जाने तक राहत और बचाव अभियान चल रहा था।
भारतीय सेना के अधिकारियों के अनुसार, एएलएस (Ashok Leyland Stallion) वाहन लेह से न्योमा की ओर एक काफिले के हिस्से के रूप में जा रहा था। शाम को लगभग पांच बजकर 45 मिनट से छह बजे के बीच यह कियारी से सात किलोमीटर पहले घाटी में फिसल गया। वाहन में 10 कर्मचारी सवार थे, जिनमें से नौ की मौत हो गई और एक घायल हुआ है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
लेह के जन संपर्क अधिकारी की ओर से इससे पहले जानकारी दी गई थी कि इस सड़क हादसे में आठ जवानों की मौत हुई है। उनमें एक जूनियर कमिशन्ड ऑफिसर (जेसीओ) भी थे, जबकि सात जवान अलग-अलग रैंक्स के थे। वहीं, दो अन्य की हालत फिलहाल नाजुक है। वहीं, डिफेंस ऑफीशियल्स की ओर से समाचार एजेंसी एएनआई को बताया गया- जवानों की टुकड़ी इस दौरान कारू गैरीसन से लेह के पास क्यारी जा रही थी। फिलहाल और अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
उधर, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हादसे को लेकर माइक्रो ब्लॉगिंग मंच एक्स पर संवेदना जताई। उन्होंने अपने हैंडल से पोस्ट में लिखा- लद्दाख में लेह के पास एक दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की मौत से दुखी हूं। हम अपने राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल कर्मियों को फील्ड अस्पताल ले जाया गया है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited