लेडी डॉन अनु धनकर नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार, बर्गर किंग हत्याकांड से जुड़ा है नाता

बर्गर किंग हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता अनु धनकड़ को नेपाल बॉर्डर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।

(फाइल फोटो)

लेडी डॉन अनु धनकर को नेपाल बॉर्डर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम में लेडी डॉन अनुदान कर दो गिरफ्तार किया। राजौरी गार्डन बर्गर किंग हत्याकांड के पास से ही लेडी डॉन राजौरी गार्डन और कटरा स्टेशन पर सीसीटीवी में जाते हुए देखी थी। अनु धनकड़ बर्गर किंग हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता थी।

अनु धनकर के इशारे पर ही बर्गर किंग रेस्टोरेंट में बदमाशों ने 40 गोलियां बरसाई थीं। इस गोलीबारी में अमन नाम के शख्स को मार दिया गया था। तभी इस पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। मीडिया खबरों के मुताबिक, अन्नू ने दुबई भागने का प्लान था। इसके लिए टिकट भी कंफर्म थी, लेकिन वह नेपाल बॉर्डर से धर ली गई।

राजौरी स्थित बर्गर किंग रेस्टोरेंट कांड में स्पेशल सेल की टीम अनु धनकर की तलाश कर रही थी। हालांकि, इस कांड में कई बदमाश गिरफ्तार किए गए। अनु इंस्टाग्राम के जरिए गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के संपर्क में आई थी, जिसके बाद अन्नू को टास्क दिया गया कि दुश्मन गैंग के साथी अमन की हत्या करनी है, जिसके बाद अनु ने अमन को फंसाया। पुलिस के मुताबिक, अनु धनकर ने इंस्ट्राग्राम पर कई एकाउंट बनाए हुए हैं।

End Of Feed