सांसद मोहम्मद फैजल को 10 साल की सजा, अब अयोग्यता की लटकी तलवार

Mohammad Faizal : फैजल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता हैं। फैजल 2014 में पहली बार 16वीं लोकसभा के लिए केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप से लोकसभा सांसद चुने गए। 2014-2016 की अवधि के दौरान वह परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर स्थायी समिति और गृह मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य भी रहे।

हत्या के प्रयास मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा।

Mohammad Faizal : लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल और चार अन्य को हत्या के प्रयास मामले में 10 साल की सजा हुई है। कवारत्ती जिला एवं संत्र न्यायालय ने बुधवार को यह सजा सुनाई। कोर्ट ने इन पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इन सभी आरोपियों के खिलाफ साल 2009 में केस दर्ज हुआ था। सांसद और चार अन्य ने कथित रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री पीएम सईद के दामाद पी सालिह पर हमला किया था। सालिह पर यह हमला साल 2009 के आम चुनाव के दौरान हुआ था। वह पड़ोस के एक राजनीतिक मामले में दखल देने पहुंचे थे।

संबंधित खबरें

हमले में सालिह गंभीर रूप से घायल हुए

संबंधित खबरें

इस हमले में सालिह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। केरल के एक अस्पताल में सालिह महीनों तक भर्ती रहे। समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में फैजल ने कहा कि यह 'राजनीति से प्रेरित' मामला है और वह इसके खिलाफ जल्द ही ऊपरी अदालत में जाएंगे। समझा जाता है कि राहत पाने के लिए फैजल केरल हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। क्योंकि सजा होने के बाद उन पर अयोग्यता की तलवार लटक गई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed