लाल डायरी वाले कांग्रेसी विधायक राजेंद्र गुढ़ा अब हो गए शिव सैनिक, एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में थामा शिवसेना का दामन

राजस्थान के बर्खास्त मंत्री और उदयपुरवाटी से विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा शनिवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए। गुढ़ा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उनका पार्टी में स्वागत किया।

राजेेंद्र सिंग गुढ़ा शिवसेना में शामिल (फोटो- rajendrasinghgudhaudaipurwati)

राजस्थान के लाल डायरी वाले विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा अब कांग्रेस छोड़ शिवसेना के साथ हो गए हैं। कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने उन्हें मंत्रीमंडल से बाहर कर दिया था। जिसके बाद से वो लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रहे थे।

एकनाथ शिंदे ने दिलाई सदस्यता

राजस्थान के बर्खास्त मंत्री और उदयपुरवाटी से विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा शनिवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए। गुढ़ा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उनका पार्टी में स्वागत किया। इस अवसर पर शिंदे ने कहा- ''मैं राजेंद्र सिंह गुढ़ा का शिवसेना परिवार में स्वागत करता हूं। राजस्थान की वीरता व शौर्य तथा महाराष्ट्र की वीरता व शौर्य का अब मिलन हुआ है और दोनों साथ-साथ आगे बढ़ेंगे।''

End Of Feed