Ram Mandir Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगे लालकृष्ण आडवाणी, अत्यधिक ठंड के कारण रद्द किया अयोध्या दौरा

Lal Krishna Advani: अत्यधिक ठंड और खराब मौसम की वजह से लालकृष्ण आडवाणी का अयोध्या दौरा रद्द किया गया है। बता दें, आडवाणी इस समय 96 साल के हैं, ऐसे में उनकी सेहर को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है।

लाल कृष्ण आडवाणी

Lal Krishna Advani: भाजपा के वरिष्ठ नेता पर पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने सोमवार को अपना आयोध्या दौरा रद्द कर दिया है। आडवाणी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समोराह में शामिल नहीं होंगे। अत्यधिक ठंड और खराब मौसम की वजह से यह दौरा रद्द किया गया है। बता दें, आडवाणी इस समय 96 साल के हैं, ऐसे में उनकी सेहर को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है।

बता दें, पहले ही श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से अपील की गई थी कि स्वास्थ्य कारणों की वजह से आडवाणी अयोध्या न आएं। हालांकि, बाद में आरएसएस के पदाधिकारी कृष्ण गोपाल, राम लाल और आलोक कुमार ने उन्हें घर पहुंचकर अयोध्या आने का निमंत्रण दिया था। इस दौरान आडवाणी ने कहा था कि यह बड़ा सौभाग्य है कि ऐसे भव्य प्रसंग पर प्रत्यक्ष उपसथिति का अवसर मिला है।

आडवाणी के लिए उपलब्ध थीं सभी जरूरी मेडिकल सुविधाएं

लाल कृष्ण आडवाणी की ओर से अयोध्या आने के निमंत्रण को स्वीकार करने के बाद आयोजकों की ओर से सभी तैयारियां की गई थीं। उनके स्वास्थ्य को देखते हुए सभी जरूरी सुविधाएं भी मुहैया कराई गई थीं। विश्व हिंदू परिषद के सदस्य आलोक कुमार ने बताया था कि आडवाणी अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। उनके स्वास्थ्य को देखते हुए सभी जरूरी मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

End Of Feed