लाल कृष्ण आडवाणी की तबीयत पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब ICU से आ सकते हैं बाहर; अस्पताल ने बताया

Lal Krishna Advani Helth Update: इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के मुताबिक, स्वास्थ्य बेहतर होने के आधार पर, उन्हें अगले 1-2 दिनों के भीतर आईसीयू से बाहर निकाले जाने की संभावना है। वह न्यूरोलॉजी विभाग के वरिष्ठ कंसल्टेंट डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।

Lal Krishna Advani Helth Update: वरिष्ठ भाजपा नेता और भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी 12 दिसंबर से इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के आईसीयू में डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में हैं। अब उनकी स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के मुताबिक, स्वास्थ्य बेहतर होने के आधार पर, उन्हें अगले 1-2 दिनों के भीतर आईसीयू से बाहर निकाले जाने की संभावना है। वह न्यूरोलॉजी विभाग के वरिष्ठ कंसल्टेंट डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।

न्यूरोलॉजी विभाग में चल रहा इलाज

आपको बता दें कि लाल कृष्ण आडवाणी को शनिवार को इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। अस्पताल ने एक बयान जारी करके कहा कि लालकृष्ण आडवाणी जी को जांच के लिए इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। वह सूरी न्यूरोलॉजी विभाग के ‘सीनियर कंसल्टेंट’ डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में हैं और उनकी हालत स्थिर है। लालकृष्ण आडवाणी की पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही थी। बीते चार से पांच महीनों के भीतर लालकृष्ण आडवाणी करीब चौथी बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं। इससे पहले उन्हें अगस्त के महीने में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तबीयत ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था।

रूटीन चेकअप के लिए हुए थे भर्ती

जानकारी के अनुसार, ऐसा बताया जा रहा है कि उन्हें रूटीन चेकअप के लिए भर्ती कराया गया है। वह लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं और उनकी नियमित चिकित्सीय जांच की जा रही है। बता दें कि इसी साल उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझने के चलते वे राष्ट्रपति भवन के आयोजन में नहीं पहुंच सके थे। उन्हें आवास पर ही भारत रत्न दिया गया था।

End Of Feed