होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Lok Sabha: '99 पर सांप काटेगा और जीरो पर आ जाइएगा', कांग्रेस पर ललन सिंह ने किए तीखे प्रहार

Parliament Monsoon Session: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने लोकसभा में शुक्रवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आप 99 पर हैं, जहां सांप काटेगा और जीरो पर आ जाइएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आप क्लीन बोल्ड हो चुके हैं। अगले पांच साल के लिए हमें पूर्ण बहुमत मिला हुआ है।

lallan singh in loksabhalallan singh in loksabhalallan singh in loksabha

ललन सिंह/फाइल फोटो।

Parliament Monsoon Session: लोकसभा में शुक्रवार को मुंगेर के सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने खासकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि अभी तो बस शुरुआत है। यह तो पहला साल है, अगले पांच साल में मैदान में कहीं नजर नहीं आइएगा। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि वही होगा कि 99 पर सांप काटेगा और जीरो पर पहुंच जाइएगा।

विपक्ष के आरोपों पर ललन सिंह का जवाब

बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश पर ज्यादा ध्यान देने के विपक्ष के आरोपों पर ललन सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि हमारा गठबंधन चुनाव से पहले का है। चाहे जदयू हो या टीडीपी। उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन फेविकोल से चिपका हुआ है। इसके बाद उन्होंने कहा कि आपके साथ भी रहकर आपका चरित्र देख चुके हैं। आप लोगों को सत्ता मिला नहीं कि गिद्ध की तरह नोचना शुरू देते हैं।

गठबंधन को लेकर क्या बोले ललन सिंह?

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा, ''हमें पांच साल के लिए पूर्ण बहुमत मिला हुआ है। हमारा गठबंधन मजबूत है, जो चुनाव से पहले का गठबंधन है। आप क्लिन बोल्ड हो चुके हैं चिंता मत करिए।''

End Of Feed