होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

अब राहुल पर भड़के ललित मोदी, कहा-पप्पू...साबित करो मैं भगोड़ा हूं, यूके कोर्ट में करूंगा केस

ललित मोदी ने कहा, भारत के लोगों को मूर्ख मत बनाओ कि कौन असली लुटेरे हैं। गांधी परिवार ने ऐसा माहौल बना दिया है कि जैसे वे ही हमारे देश पर शासन करने के हकदार हैं।

Lalit Modi hits out at Rahul GandhiLalit Modi hits out at Rahul GandhiLalit Modi hits out at Rahul Gandhi

ललित मोदी ने राहुल को सरनेम और भगोड़ा मुद्दे पर घेरा (file photo)

मोदी सरनेम विवाद में फंसे राहुल गांधी पर अब देश से भागकर ब्रिटेन गए आईपीएल फाउंडर ललित मोदी ने हमला बोला है। ललित मोदी ने कई ट्वीट कर राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि वह साबित करें कि मैं कानून भगोड़ा हूं, अन्यथा मैं यूके कोर्ट में उनके खिलाफ केस करूंगा। ललित मोदी ने कांग्रेस सहित विपक्ष के कई नेताओं को आड़े हाथों लिया है।

मोदी सरनेम और भगोड़ा मुद्दे पर घेरा

ललित मोदी ने गुरुवार को राहुल गांधी पर तीखा हमला किया और कहा कि वह राहुल के 'मोदी सरनेम' वाले बयान और उन्हें भगोड़ा कहे जाने का मुद्दा ब्रिटेन की अदालत में ले जाएंगे। ललित मोदी ने सवाल किया कि किस आधार पर उन्हें भगोड़ा कहा जा रहा है। उन्हें कभी भी दोषी नहीं ठहराया गया है और वह एक सामान्य नागरिक हैं। उन्होंने विपक्षी नेताओं को भी फटकार लगाई और उन पर बदला लेने का आरोप लगाया।

End Of Feed