तिरुपति की शरण में लालू एंड फैमिलीः तेजप्रताप और तेजस्वी ने मुंडवाया सिर, लोग बोले- यही राजनीति है

'X' पर तेजस्वी के पोस्ट किए फोटो देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें पहली मैरिज एनीवर्सरी की बधाई दी और तस्वीरों को बेहद सुंदर बताया।

lalu yadav family at tirupati balaji

तिरुपति बालाजी मंदिर परिसर में लालू यादव का परिवार।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के संस्थापक लालू प्रसाद यादव का समूचा परिवार शनिवार (नौ दिसंबर, 2023) को तिरुपति बालाजी भगवान की शरण में पहुंचा। मंदिर दौरे पर लालू के दोनों बेटों (बड़े तेज प्रताप यादव और छोटे तेजस्वी यादव) ने अपने सिर के बाल मुंडवाए। तेजस्वी की शादी की पहली सालगिरह के मौके पर वहां उनकी बिटिया कात्यायनी का मुंडन भी कराया गया। हालांकि, सोशल मीडिया पर लोगों के सामने जब उनके मंदिर भ्रमण से जुड़े फोटो सामने आए तब वे इसे राजनीति करार देने लगे।

मंदिर में मनी तेजस्वी की मैरिज एनिवर्सरी, बिटिया का मुंडन भी वहीं

दरअसल, शनिवार (नौ दिसंबर, 2023) सुबह तेजस्वी ने अपने 'एक्स' (पूर्व में टि्वटर) हैंडल पर इस दौरे से जुड़ी चार तस्वीरें शेयर कीं। साथ ही जानकारी दी- हमने सवेरे आंध्र प्रदेश के तिरुमाला पर्वत पर उत्कृष्ट शिल्प कौशल के अद्भुत उदाहरण व भक्ति, विश्वास और श्रद्धा के प्रतीक भगवान तिरुपति बालाजी मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना व दिव्य दर्शन कर सकारात्मक ऊर्जा और आशीर्वाद हासिल किया।

लालू के छोटे लाल (तेजस्वी) के मुताबिक, उन लोगों ने गर्भगृह में विराजमान भगवान वेंकटेश्वर से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, शांति, समृद्धि और कल्याण के लिए मंगल प्रार्थना भी की। उनकी शादी की सालगिरह के विशेष दिन पर बेटी कात्यायनी का मुंडन संस्कार भी संपन्न हुआ।

उन्होंने आगे लिखा, "सकारात्मक ऊर्जा उत्सर्जित करने वाले पौराणिक ऐतिहासिक व आध्यात्मिक स्थलों की यात्रा ज्ञानार्जन, शुभता, दिव्य हस्तक्षेप, आध्यात्मिक सांत्वना, आत्म-साक्षात्कार, ध्यान और परमात्मा से जुड़ने का जरिया, व्यक्तिगत व सामुदायिक विकास तथा मानव जीवन के मूल उद्देश्य की गहराई को समझने की चाह रखने वालों के लिए एक मार्गदर्शन के रूप में भी कार्य करती है।"

'X' पर तेजस्वी के पोस्ट किए फोटो देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें पहली मैरिज एनीवर्सरी की बधाई दी और तस्वीरों को बेहद सुंदर बताया। हालांकि, कुछ यूजर्स ने इस दौरान तरह-तरह के कमेंट्स भी किए, जिनमें कुछ चुटकी लेने वाले भी थे और सियासी तौर पर घेरने वाले भी। @MoinulHuda7 के हैंडल से कमेंट किया गया, "आप थोड़ा फिटनेस पर भी ध्यान दीजिए।"

@SumanJh34879965 ने कमेंट किया, "यही राजनीति कहलाती है। कांग्रेस नेताओं को गैर-ब्राह्मण और हिंदू विरोधी बताकर देखिए यह आपके लिए क्या कर रहे हैं।" @sujeetkr31 ने कमेंट किया- पटना पहुंचते ही आप अपने लोगों से सनातन धर्म को भला-बुरा कहलवाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited