तिरुपति की शरण में लालू एंड फैमिलीः तेजप्रताप और तेजस्वी ने मुंडवाया सिर, लोग बोले- यही राजनीति है

'X' पर तेजस्वी के पोस्ट किए फोटो देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें पहली मैरिज एनीवर्सरी की बधाई दी और तस्वीरों को बेहद सुंदर बताया।

तिरुपति बालाजी मंदिर परिसर में लालू यादव का परिवार।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के संस्थापक लालू प्रसाद यादव का समूचा परिवार शनिवार (नौ दिसंबर, 2023) को तिरुपति बालाजी भगवान की शरण में पहुंचा। मंदिर दौरे पर लालू के दोनों बेटों (बड़े तेज प्रताप यादव और छोटे तेजस्वी यादव) ने अपने सिर के बाल मुंडवाए। तेजस्वी की शादी की पहली सालगिरह के मौके पर वहां उनकी बिटिया कात्यायनी का मुंडन भी कराया गया। हालांकि, सोशल मीडिया पर लोगों के सामने जब उनके मंदिर भ्रमण से जुड़े फोटो सामने आए तब वे इसे राजनीति करार देने लगे।

दरअसल, शनिवार (नौ दिसंबर, 2023) सुबह तेजस्वी ने अपने 'एक्स' (पूर्व में टि्वटर) हैंडल पर इस दौरे से जुड़ी चार तस्वीरें शेयर कीं। साथ ही जानकारी दी- हमने सवेरे आंध्र प्रदेश के तिरुमाला पर्वत पर उत्कृष्ट शिल्प कौशल के अद्भुत उदाहरण व भक्ति, विश्वास और श्रद्धा के प्रतीक भगवान तिरुपति बालाजी मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना व दिव्य दर्शन कर सकारात्मक ऊर्जा और आशीर्वाद हासिल किया।

लालू के छोटे लाल (तेजस्वी) के मुताबिक, उन लोगों ने गर्भगृह में विराजमान भगवान वेंकटेश्वर से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, शांति, समृद्धि और कल्याण के लिए मंगल प्रार्थना भी की। उनकी शादी की सालगिरह के विशेष दिन पर बेटी कात्यायनी का मुंडन संस्कार भी संपन्न हुआ।

End Of Feed