पीएम मोदी के इशारे पर तुच्छ भाषा का प्रयोग कर रहे हैं सासंद; लालू ने लगाया ये आरोप

Lalu Prasad Yadav Blames PM Modi: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयान के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया है। लालू ने साथ ही आरोप लगाया कि यह इनका 'अमृतकाल' नहीं बल्कि 'विषकाल' है। नरेंद्र मोदी 'भ्रष्ट सामाजिक और राजनीतिक संस्कृति' को बढ़ावा दे रहे हैं।

रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयान के लिए पीएम मोदी जिम्मेदार?

Lalu Slams Modi: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'भ्रष्ट सामाजिक और राजनीतिक संस्कृति' को बढ़ावा दे रहे हैं जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसदों के व्यवहार से प्रकट होता है। लालू ने साथ ही आरोप लगाया कि यह इनका ‘अमृतकाल’ नहीं बल्कि ‘विषकाल’ है।

PM मोदी पर लालू ने लगाया गंभीर आरोप

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कैबिनेट के सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर लिखा, 'प्रधानमंत्री ने देश की समृद्ध संसदीय परंपराओं के विरुद्ध ऐसी विकृत सामाजिक राजनीतिक संस्कृति को जन्म दिया है जिसमें इनकी एक सांसद राष्ट्रपिता (महात्मा) गांधी जी के हत्यारे आतंकवादी का महिमा मंडन करती है।'

'मोदी के इशारे पर सांसद करते हैं ऐसा'

उनका इशारा स्पष्ट तौर पर भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर की ओर था जिन्होंने नाथूराम गोड्से को एक 'देशभक्त' कहा था और बाद में भारी आलोचना के कारण उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया था। लालू प्रसाद ने आरोप लगाया, 'प्रधानमंत्री के इशारे पर एक भाजपा सांसद संसद के अंदर विपक्ष के एक सांसद के लिए जिस अमर्यादित, असंसदीय और तुच्छ भाषा का प्रयोग कर रहे हैं वह घोर आपत्तिजनक, निंदनीय एवं लोकतंत्र व समाज के लिए चिंताजनक है। यह इनका अमृतकाल नहीं बल्कि विषकाल है।'

End Of Feed