Lalu on Emergency: आपातकाल पर बोले लालू यादव-'इंदिरा गांधी ने हमें जेल में डाला, लेकिन कभी गाली नहीं दी'

Lalu yadav on Emergency: लालू प्रसाद यादव ने आपातकाल के दौर को याद करते हुए कहा कि भले ही इंदिरा गांधी ने कई नेताओं को सलाखों के पीछे डाला था, लेकिन दुर्व्यवहार नहीं किया।

लालू प्रसाद यादव ने आपातकाल के दौर को याद

मुख्य बातें
  • लालू यादव ने कहा- इंदिरा गांधी ने उस समय के कई विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया था
  • कहा- लेकिन उन्होंने कभी उनके साथ दुर्व्यवहार नहीं किया
  • 25 जून 1975 को इंदिरा गांधी ने 21 महीने का आपातकाल लगाया था

Lalu yadav on Emergency: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने शनिवार को 1975-77 के आपातकाल के दिनों को याद करते हुए कहा कि भले ही तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कई नेताओं को सलाखों के पीछे डाला था, लेकिन उन्होंने कभी उनके साथ दुर्व्यवहार नहीं किया।

लालू प्रसाद ने पोस्ट में लिखा, 'मैं उस संचालन समिति का संयोजक था जिसे जयप्रकाश नारायण ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल की ज्यादतियों के खिलाफ आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए गठित किया था। मैं 15 महीने से अधिक समय तक सुरक्षा रखरखाव अधिनियम (MISA) के तहत जेल में रहा।'

End Of Feed