Lalu Yadav के लिए बेटी Rohini Acharya ही क्यों बनीं डोनर...क्यों इस फैसले पर आगे बढ़ी फैमिली? जानिए

बिहार के डिप्टी-सीएम तेजस्वी यादव ने रविवार (13 नवंबर, 2022) को बताया, "डॉक्टर चाहते थे कि परिवार का कोई शख्स मेरे पिता को किडनी दान करे। मेरी बहन (रोहिणी) की किडनी का मैच सबसे अच्छा था, इसलिए हम इसके साथ आगे बढ़े।"

राजद के संस्थापक लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव और बेटी रोहिणी आचार्य। (फाइल)

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को बेटी रोहिणी आचार्य की किडनी मिलेगी। बिहार के डिप्टी सीएम और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने इस बारे में रविवार (13 नवंबर, 2022) को पत्रकारों को बताया, "डॉक्टर चाहते थे कि परिवार का कोई शख्स मेरे पिता को किडनी दान करे। मेरी बहन (रोहिणी) की किडनी का मैच सबसे अच्छा था, इसलिए हम इसके साथ आगे बढ़े।" वहीं, गुर्दा दान करने को राजी हुईं बिटिया ने कहा कि यह तो बस एक छोटा सा मांस का टुकड़ा है। वह पिता के लिए कुछ भी कर सकती हैं।

संबंधित खबरें

आचार्य ने बीमार पिता को गुर्दा दान करने के अपने फैसले के बारे में कहा, ‘‘यह तो सिर्फ मांस का एक छोटा सा टुकड़ा है।’’ दरअसल, पिता को किडनी दान करने के फैसले के बारे में लोगों को पता चलने के एक दिन बाद उन्होंने कई भावनात्मक ट्वीट किए। लिखा, ‘‘पापा के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं। आप सब दुआ कीजिए की सब बेहतर तरीके से हो जाये और पापा फिर से आप सभी लोगों की आवाज बुलंद करें।’’

संबंधित खबरें

tejashwi yadav

तस्वीर साभार : ANI
संबंधित खबरें
End Of Feed