Land For Jobs Scam: लालू यादव के खास अमित कात्याल को मिली बड़ी राहत, जमीन के बदले नौकरी मामले में हुई जमानत

Land For Jobs Scam: अमित कात्याल लालू यादव के खास माने जानते हैं और लैंड फॉर जॉब स्कैम के बड़े आरोपियों में से भी एक। ईडी ने दावा किया है कि कात्याल एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के निदेशक थे, जिसने लालू प्रसाद की ओर से उम्मीदवारों से जमीन हासिल की थी।

अमित कात्याल को मिली बेल (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • घोटाले के समय लालू यादव थे रेल मंत्री
  • लालू परिवार के कई सदस्य आरोपी
  • अमित कात्याल भी लालू यादव का खास
Land For Jobs Scam: जमीन के बदले नौकरी घोटाले में लालू यादव के करीबी अमित कात्याल को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दिल्ली हाईकोर्ट ने अमित कात्याला को बेल दे दिया है। जिसके बाद अमित कात्याल अब जेल से बाहर आ जाएंगे।

अमित कात्याल को जमानत

मिली जानकारी के अनुसीर दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को भारतीय रेलवे में कथित भूमि-के-लिए-नौकरी घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद के करीबी सहयोगी अमित कात्याल को जमानत दे दी। न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा ने राहत देते हुए कहा, "जमानत मंजूर की गई।"
End Of Feed