Lalu Yadav News: 'लालू ने कोई गलत काम नहीं किया, लेकिन उन्हें सजा मिली...' बोलीं राबड़ी देवी

Lalu Yadav News: लालू प्रसाद यादव को 2013 में चारा घोटाले के एक मामले में दोषी ठहराया गया था और उसके बाद से उन्हें कई अन्य मामलों में दोषी ठहराया गया है।

lalu yadav rabri devi

राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव

Lalu Yadav News: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सोमवार को राज्य विधान परिषद के समक्ष आरोप लगाया कि उनके पति एवं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कोई गलत काम नहीं किया इसके उन्हें बावजूद सजा मिली।उच्च सदन में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी ने प्रवर्तन निदेशालय (ED), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और आयकर विभाग की तरफ से हर दूसरे दिन नोटिस मिलने की भी शिकायत की।

सदन के भीतर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता एवं विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) नीरज कुमार की ओर रुख करते हुए कहा, 'आपको लालू जी पर निशाना साधना और उन्हें जेल में रहने के दौरान दिए गए कैदी नंबर से बुलाना बहुत पसंद है। लालू जी को बिना कुछ गलत किए सजा मिली।'चारा घोटाले में आरोपपत्र दाखिल होने के कारण राजद प्रमुख को 1997 में मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ा और अपनी पत्नी को कमान सौंपनी पड़ी थी।

रेल मंत्री रहने के दौरान राजद प्रमुख के कार्यकाल में 'जमीन के बदले नौकरी' तथा होटल घोटाला मामले में वह और उनके परिवार के अन्य सदस्य वर्तमान में ईडी के रडार पर हैं।

ये भी पढ़ें- लालू प्रसाद यादव को लगा झटका, लैंड फॉर जॉब 'स्कैम' मामले में अदालत ने लिया संज्ञान; सभी आरोपियों को समन जारी

राबड़ी देवी ने जद(यू) नेता पर यह टिप्पणी करते हुए भी कटाक्ष किया, 'आप लोग ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग के डर में जीते हैं। हमें देखिए, हमें हर दूसरे दिन इन एजेंसियों द्वारा नोटिस दिए जाते हैं। लेकिन हम बिना किसी डर के बिहार में रह रहे हैं और काम कर रहे हैं।'

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्वारा बिहार में राजद के कार्यकाल को लगातार निशाना बनाए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा, 'सत्तारूढ़ पक्ष को राजद के 15 साल के कार्यकाल के बारे में बात करने की आदत हो गई है, जिसे बिहार के लोग अब याद नहीं करते हैं। जब उन दिनों की बात करते हैं, तो आप इस बात को क्यों छिपाते हैं कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार बिहार को कोई आर्थिक सहायता नहीं कर रही थी फिर भी हमने सड़कें बनाने और गरीब बच्चों को स्कूली शिक्षा उपलब्ध कराने की कोशिश की।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited