BREAKING: लालू परिवार की फिर बढ़ी मुश्किलें, लैंड फॉर जॉब केस में कोर्ट ने तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव समेत 8 लोगों के खिलाफ जारी किया समन

Land for Job Case: बिहार के पूर्व सीएम और RJD सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई। लैंड फॉर जॉब केस में कोर्ट ने लालू समेत तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव को समन जारी किया है।

जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव परिवार की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया समन

मुख्य बातें
  • दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, तेजस्वी यादव और अन्य आरोपियों को जारी किया समन

  • कोर्ट ने अखिलेश्वर सिंह और उनकी पत्नी किरण देवी को भी भेजा समन

  • कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव को अगली तारीख 7 अक्टूबर को तलब किया है

Land for Job Case: बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई। जमीन के बदले नौकरी (लैंड फॉर जॉब) मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, उनके बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ,तेज प्रताप यादव समेत 8 लोगों के खिलाफ राऊज एवेन्यू कोर्ट ने समन जारी किया है।

ईडी की चार्जशीट पर कोर्ट ने लिया संज्ञानलालू यादव, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को बातौर आरोपी अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया है। लैंड फॉर जॉब मामले मे मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप मे लालू और तेजस्वी, तेजप्रताप यादव के खिलाफ ईडी ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है जिसके बाद कोर्ट ने ये आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार, सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं। लालू यादव के परिवार ने अपने पदों का दुरुपयोग किया है। बता दें, जमीन के बदले नौकरी मामले में तेजप्रताप यादव को पहली बार तलब किया गया है। कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, अखिलेश्वर सिंह, हजारी प्रसाद राय, संजय राय, धर्मेंद्र सिंह, किरण देवी को अगली तारीख 7 अक्टूबर को तलब किया है।

जानिए क्या है मामलाआरोप है कि रेलवे मंत्री रहते हुए लालू यादव लैंड फॉर जॉब घोटाले में शामिल थे। यह घोटाला 2004 से 2009 के बीच किया गया था, जहां कई लोगों को रेलवे के विभिन्न जोनों में ग्रुप-डी के पदों पर नौकरियां दी गई थीं। बदले में इन लोगों ने अपनी जमीन तत्कालीन रेलवे मंत्री लालू यादव के परिवार के सदस्यों और संबंधित कंपनी एके इंफोसिस्टम के नाम कर दी थी।

End Of Feed