BJP की तैयारी देख यादव वोट बैंक बचाने खुद मैदान में उतरे लालू यादव, भगवान कृष्ण को याद दिला मांगा साथ

भाजपा ने बिहार में यादव वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए बड़ा दांव चला है। भाजपा ने मंगलवार को गोवर्धन पूजा के अवसर पर यदुवंशियों के लिए मिलन समारोह आयोजित किया था।

यादव वोट बैंक बचाने खुद मैदान में उतरे लालू यादव (laluprasadrjd)

बिहार में लालू यादव की पार्टी राजद के वोट बैंक को तोड़ने के लिए बीजेपी बड़ी तैयारी कर रही है। राजद को जैसे ही इस खतरे का अहसास हुआ, उसने अपने वोट बैंक बचाने के लिए मैदान में उस नेता को उतार दिया, जिसने ये वोट बैंक बनाई थी। लालू यादव ने मुस्लिम -यादव गठजोड़ के सहारे ही कई सालों तक सत्ता का सुख भोगा है। यादव वोट बैंक बिहार में बड़ा महत्व रखता है, जिस पर अब बीजेपी की नजर है। एक और जहां बीजेपी हजारों यादव समाज के लोगों को जोड़ने की तैयारी कर रही है, तो वहीं लालू यादव अपने वोट बैंक को बचाने खुद मैदान में उतर गए हैं।

क्या है बीजेपी की तैयारी

दरअसल भाजपा ने बिहार में यादव वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए बड़ा दांव चला है। भाजपा ने मंगलवार को गोवर्धन पूजा के अवसर पर यदुवंशियों के लिए मिलन समारोह आयोजित किया था। दावा किया गया है कि इस दौरान 21 हजार यादव समाज के लोग सदस्यता ग्रहण करेंगे। भाजपा इनकी सूची भी बना चुकी है।

End Of Feed