लालू यादव ने बैडमिंटन खेला, तेजस्वी यादव ने वीडियो शेयर कर दिया मैसेज- लड़ा है, लड़ेंगे, जेल से नहीं डरेंगे, आखिर में जीतेंगे

Lalu Yadav : आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली बार अत्यधिक एक्टिव नजर आए। उन्होंने बैडमिटन खेला। इस वीडियो को शेयर कर तेजस्वी यादव ने बड़ा मैसेज दिया।

Lalu Yadav : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव नए अवतार में नजर आए। उन्होंने बैडमिंटन खेलकर बता दिया कि मैं स्वस्थ्य हो रहा हूं। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद अब लालू यादव धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं। लालू प्रसाद यादव की बैडमिंटन खेलते हुए तस्वीर सामने आई है। 76 साल के लालू ने एक बार फिर खेल के मैदान में दमखम दिखाया। इससे पहले वे सीएम रहते हुए क्रिकेट खेलते हुए भी नजर आए थे। लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी डोनेट किया था। लालू ने सिंगापुर जाकर किडनी ट्रांसप्लांट कराया था। जबसे उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट कराया है तब से वे राजनीति में भी एक्टिव नजर आ रहे हैं। वे विपक्षी दलों पटना बैठक और बैंगलुरु बैठक में शामिल हुए थे। अब वे लगातार पटना में रह रहे हैं। तेजस्वी यादव ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट कर लिखा है कि डरना नहीं सीखा, झुकना नहीं है, लड़ा है, लड़ेंगे, जेल से नहीं डरेंगे और आखिर में जीतेंगे।
तेजस्वी यादव के शेयर किए गए इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक पुराना गाना भी बज रहा है। गाने के बोल हैं 'ढल गया दिन..हो गई शाम, जाने दो.. जाना है।' इसी गाने की धुन पर लालू यादव बैडमिंटन के शॉट लगाते हुए दिख रहे हैं। लालू यादव के साथ दूसरी तरफ से कौन बैडमिंटन खेल रहा है वह दिख नहीं रहा है। इसमें सिर्फ लालू यादव शॉट लगाते दिख रहे हैं। अब वह पहले से अधिक फिट नजर आ रहे हैं।
चारा घोटाले में सजायाफ्ता होने के बाद अब रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू यादव सीबीआई और ईडी के निशाने पर है। रेलवे मामले के चार्जशीट में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का भी नाम है।
End Of Feed