लैंड फॉर जॉब मामले सोमवार को लालू यादव की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी, दिल्ली पहुंचे; बोला NDA पर हमला

Land For Job Case: लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि उन्होंने 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहते हुए नियमों को ताक पर रखकर ‘ग्रुप डी’ में लोगों को नौकरी देकर उनकी जमीन अपने नाम लिखवा ली।

लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी

मुख्य बातें
  • लालू यादव की कल कोर्ट में पेशी
  • नौकरी के बदले जमीन घोटाले में पेशी
  • दिल्ली की अदालत में पेशी
Land For Job Case: लैंड फॉर जॉब स्कैम में राजद प्रमुख लालू यादव कोर्ट में पेशी के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। रविवार को पटना से लालू यादव निकले और दिल्ली पहुंचे। लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव की सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी होनी है।

लालू और तेज प्रताप यादव की पेशी

लालू और तेज प्रताप यादव समेत आठ आरोपियों की सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी होनी है। ईडी की चार्जशीट पर कोर्ट ने मामले से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ समन जारी किया है। लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि उन्होंने 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहते हुए नियमों को ताक पर रखकर ‘ग्रुप डी’ में लोगों को नौकरी देकर उनकी जमीन अपने नाम लिखवा ली। कई लोगों ने सामने आकर अपने बयान के जरिए यह तस्दीक की है कि तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव ने उनकी जमीन लेकर उन्हें ग्रुप डी में नौकरी दी थी। मामले में 30 आरोपी शाम‍िल हैं।
End Of Feed