लैंड फॉर जॉब मामले सोमवार को लालू यादव की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी, दिल्ली पहुंचे; बोला NDA पर हमला
Land For Job Case: लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि उन्होंने 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहते हुए नियमों को ताक पर रखकर ‘ग्रुप डी’ में लोगों को नौकरी देकर उनकी जमीन अपने नाम लिखवा ली।
लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी
मुख्य बातें
- लालू यादव की कल कोर्ट में पेशी
- नौकरी के बदले जमीन घोटाले में पेशी
- दिल्ली की अदालत में पेशी
Land For Job Case: लैंड फॉर जॉब स्कैम में राजद प्रमुख लालू यादव कोर्ट में पेशी के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। रविवार को पटना से लालू यादव निकले और दिल्ली पहुंचे। लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव की सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी होनी है।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में BJP सरकार, हरियाणा पर बोलना मना है- एग्जिट पोल पर बोले बृजभूषण शरण सिंह
लालू और तेज प्रताप यादव की पेशी
लालू और तेज प्रताप यादव समेत आठ आरोपियों की सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी होनी है। ईडी की चार्जशीट पर कोर्ट ने मामले से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ समन जारी किया है। लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि उन्होंने 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहते हुए नियमों को ताक पर रखकर ‘ग्रुप डी’ में लोगों को नौकरी देकर उनकी जमीन अपने नाम लिखवा ली। कई लोगों ने सामने आकर अपने बयान के जरिए यह तस्दीक की है कि तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव ने उनकी जमीन लेकर उन्हें ग्रुप डी में नौकरी दी थी। मामले में 30 आरोपी शामिल हैं।
सीबीआई कर रही मामले की जांच
सीबीआई ने मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों के खिलाफ भी जांच के लिए अर्जी लगाई है। जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इससे पहले, 18 सितंबर को पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव सहित अन्य आरोपियों को समन जारी किया था। जांच एजेंसी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में मंजूरी की कॉपी जमा करा दी है।
लालू ने मोदी-नीतीश पर बोला हमला
लालू प्रसाद ने ‘एग्जिट पोल’ का हवाला देते हुए रविवार को कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हार के रूप में देखा जाना चाहिए। दिल्ली पहुंचने पर लालू यादव ने नीतीश कुमार को भी घेरा और कहा कि उनकी बातों में दम नहीं है। नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। 2025 में इंडिया गठबंधन की बिहार में जीत होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited