Lalu Yadav : सिंगापुर में लालू यादव की सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लांट से पहले रोहिणी आचार्य ने किया खास ट्वीट

Lalu Yadav kidney transplant : राजद प्रमुख पिछले कुछ सालों से बीमार चल रहे हैं। उन्हें रक्तचाप एवं मधुमेह सहित कई अन्य बीमारियों से ग्रसित बताया जाता है। लालू यादव की किडनी में भी समस्या है। इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उनकी किडनी ट्रांसप्लांट करने की सलाह दी थी।

सिंगापर में बेटी रोहिणी आचार्य के साथ लालू यादव।

मुख्य बातें
  • बीते कई सालों से बीमार चल रहे हैं राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव
  • चारा घोटाले में जेल की सजा काट रहे लालू यादव खराब स्वास्थ्य के चलते जमानत पर हैं
  • डॉक्टरों ने लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट करने की सलाह दी है, सिंगापुर में हो रहा इलाज
Lalu Yadav Health : सिंगापुर में आज डॉक्टर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की किडनी ट्रांसप्लांट की जटिल प्रक्रिया को पूरा कर रहे हैं। लालू यादव को किडनी उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने डोनेट की है। रोहिणी की किडनी लालू यादव से मैच हुआ है। राजद सुप्रीमो से पहले रोहिणी का ऑपरेशन होना है। इस किडनी ट्रांसप्लांट के बारे में जानकारी देते हुए रोहिणी ने ट्वीट किया है। उन्होंने सर्जरी से पहले अपने पिता के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कहा है कि वह 'रॉक एंड रॉल' करने के लिए तैयार हैं। लालू की बेटी ने अपने प्रशंसकों से शुभकमानाएं देने के लिए कहा है।
बता दें कि राजद प्रमुख पिछले कुछ सालों से बीमार चल रहे हैं। उन्हें रक्तचाप एवं मधुमेह सहित कई अन्य बीमारियों से ग्रसित बताया जाता है। लालू यादव की किडनी में भी समस्या है। इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उनकी किडनी ट्रांसप्लांट करने की सलाह दी थी। मीडिया से बातचीत में रोहिणी ने कहा है कि वह अपने पिता को अपनी एक किडनी डोनेट कर रही हैं। रोहिणी लालू यादव की दूसरी सबसे बड़ी बेटी हैं। लालू यादव एवं राबड़ी देवी की नौ संतानें हैं। रोहिणी ट्विटर पर काफी सक्रिय रहती हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा था कि 'मेरे माता और पिता मेरे लिए भगवान हैं। उनके लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं।'
End Of Feed