ऑपरेशन सक्सेसफुल! लालू यादव की तबीयत अब कैसी है? दिल्ली AIIMS में चल रहा उनका इलाज
Lalu Yadav's Operation Successful: लालू यादव की तबीयत अब कैसी है? उनके चाहने वाले इस सवाल का जवाब जानने के लिए बड़े ही बेताब हैं। जानकारी सामने आई है कि दिल्ली AIIMS में उनका ऑपरेशन सफलता पूर्वक पूरा हो गया है। ऑपरेशन के बाद अब उन्हें आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

दिल्ली AIIMS में लालू यादव का ऑपरेशन हुआ सफल।
Lalu Yadav's Health Update: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को एक दिन पहले ही इलाज के लिए दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद बृहस्पतिवार को उनका ऑपरेशन हुआ। सीनियर डॉक्टरों ने उनके ऑपरेशन को सफलता पूर्वक अंजाम दिया।
AIIMS में लालू यादव का हुआ सफल ऑपरेशन
लालू प्रसाद यादव का दिल्ली AIIMS में सफल ऑपरेशन हुआ। पीठ में गहरे जख्म की वजह से लालू 2 दिनों से बीमार थे। बृहस्पतिवार को लालू यादव का दिल्ली AIIMS के सीनियर डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद ICU से उन्हें वार्ड में शिफ्ट किया गया। AIIMS में लालू यादव के साथ अस्पताल में राबड़ी देवी और उनके परिवार के लोग मौजूद हैं।
जब लालू प्रसाद को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया
एक दिन पहले ही लालू प्रसाद को इलाज के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। 76 वर्षीय नेता को एम्स के हृदय रोग विज्ञान के प्रोफेसर डॉ. राकेश यादव के नेतृत्व वाले ‘कार्डियो-न्यूरो सेंटर’ की ‘कार्डियो क्रिटिकल केयर यूनिट’ में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है।
पहले पटना के पारस अस्पताल में पहुंचे थे लालू
बुधवार को जब लालू यादव की तबीयत बिगड़ी तो कुछ समय के लिए पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद उन्हें रात करीब नौ बजकर 35 मिनट पर इलाज के लिए यहां स्थित एम्स लाया गया। पटना में पत्रकारों से बात करते हुए उनके बेटे और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि लालू प्रसाद की पीठ और हाथ पर घाव हो गए हैं, जिनका उन्हें दिल्ली में ऑपरेशन के जरिए उपचार होने की उम्मीद है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा, 'लालू जी दोपहर दिल्ली जाने के लिए हवाई अड्डा पहुंचे। मेरी मां राबड़ी देवी उनके साथ थीं। अचानक रक्तचाप में गिरावट देखी गई, जिसके बाद हम उन्हें पारस अस्पताल ले गए।' पटना में प्रसाद का इलाज करने वाले डॉक्टरों की टीम का नेतृत्व करने वाले प्रकाश सिन्हा ने कहा था, 'उन्हें आपातकालीन वार्ड में रखा गया, जहां अंतःशिरा चिकित्सा के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ। वह जानना चाहते थे कि क्या उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया जा सकता है। हमने उन्हें जाने के लिए कहा।'
बेटे तेजस्वी ने पिता लालू को बताया साहसी व्यक्ति
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'मेरे पिता साहसी व्यक्ति हैं। उन्होंने सामान्य विमान से यात्रा करना चुना।' हालांकि, युवा नेता तेजस्वी यादव ने माना कि परिवार उनके बारे में चिंतित है, जो कई वर्षों से मधुमेह से पीड़ित हैं और उनका हृदय का ऑपरेशन तथा किडनी प्रतिरोपण भी हो चुका है। प्रसाद को चारा घोटाला मामलों में दोषी ठहराया गया था और स्वास्थ्य कारणों से वह कई वर्षों से जमानत पर बाहर हैं।
कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं लालू प्रसाद यादव
लालू यादव किडनी, हृदय और डायबिटीज जैसी कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। हाल ही में उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ था। लालू यादव का सिंगापुर में किडनी का ट्रांसप्लांट भी हो चुका है। सिंगापुर में रहने वाली बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी उन्हें दान दी थी। किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद से ही लालू यादव विशेष सुविधा और निगरानी में रहते हैं। यहां तक कि लालू यादव राजधानी के साथ राज्य में जहां कहीं भी जाते हैं, अपने विशेष वाहन से ही जाते हैं। गौरतलब है कि लालू यादव रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली आते रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

Nabha Jail Break: NIA के हत्थे चढ़ा कुख्यात खालिस्तानी कश्मीर सिंह गलवड्डी, 2016 में नाभा जेल से हुआ था फरार

ऑपरेशन सिंदूर: मिट्टी में मिले 100 से ज्यादा आतंकी, PAK के 40 जवान, सेना ने लिया एक बार में कई हमलों का हिसाब

नौसेना की जबरदस्त ताकत ने पाकिस्तान को युद्ध विराम के लिए किया मजबूर, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी

बहावलपुर और मुरीदके में आतंकी ठिकाने तबाह, कोई नागरिक हानि नहीं: एयर मार्शल एके भारती

'हमने PAK के कुछ फाइटर जेट मार गिराए, हमारे सभी पायलट सुरक्षित', 'ऑपरेशन सिंदूर' पर सेना का बड़ा बयान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited