Land for Job case में बढ़ी लालू परिवार की मुश्किल, दिल्ली-नोएडा समेत नौ ठिकानों पर CBI की ताबड़तोड़ छापेमारी

Land for Job case: नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई ने मंगलवार को गुरुग्राम, रेवाड़ी, नोएडा तथा दिल्ली समेत नौ ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी राजद विधायक किरण देवी और राज्यसभा सदस्य प्रेम चंद गुप्ता से जुड़े ठिकानों पर की गई है।

जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव की बढ़ी मुश्किल

Land for Job case: रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू परिवार की मुश्किल बढ़ती हुई नजर आ रही है। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) इस मामले में राजद सुप्रीमो के खिलाफ अपना शिकंजा धीरे-धीरे कस रही है। मंगलवार को जांच एजेंसी की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई।

जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने इस मामले में मंगलवार को गुरुग्राम, रेवाड़ी, नोएडा तथा दिल्ली समेत नौ ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी राजद विधायक किरण देवी और राज्यसभा सदस्य प्रेम चंद गुप्ता से जुड़े ठिकानों पर की गई है।

घोटाले में सामने आई दोनों की संलिप्तता

अधिकारियों ने बताया, रलवे में नौकरी के बदले जमीन कथित घोटाले में दोनों राजद नेताओं की भूमिका सामने आई है, जिसके बाद छापेमारी की कार्रवाई की है। अधिकारियों के मुताबिक, बिहार के आरा व पटना में किरण देवी और उनके पति अरुण सिंह के परिसरों और गुरुग्राम, रेवाड़ी, नोएडा तथा दिल्ली में गुप्ता के परिसरों पर छापेमारी की गई।

End Of Feed