लालू के लिए दोहरी मुसीबत! इधर गिर रही सरकार उधर नौकरी के बदले जमीन घोटाले में पत्नी राबड़ी समेत बेटी मीसा को कोर्ट ने किया तलब

Land For Job Scam: ईडी ने इस मामले में राबड़ी देवी, हेमा यादव, मीसा भारती, अमित कात्याली, हृदयानंद चौधरी और अन्य को शामिल करते हुए अपनी पहली चार्जशीट जारी की है।

नौकरी के बदले जमीन घोटाले में राबड़ी-मीसा तलब

Land For Job Scam: एक ओर बिहार की राजनीति में उथल-पुथल मची है। लालू यादव की पार्टी को सत्ता से बाहर कर नीतीश बीजेपी के साथ जाने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर लालू परिवार एक और मुसीबत में फंसता दिख रहा है। दिल्ली की एक अदालत ने नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती को तलब किया है। इन्हें 9 फरवरी को अदालत में पेश होना है।

आरोप पत्र स्वीकार

इससे पहले दिन में हुई सुनवाई के दौरान, दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों से जुड़े कथित नौकरी के बदले जमीन घोटाले की मनी लॉन्ड्रिंग जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर आरोप पत्र को स्वीकार कर लिया। जांच एजेंसी ने इस मामले में राबड़ी देवी, हेमा यादव, मीसा भारती, अमित कात्याली, हृदयानंद चौधरी और अन्य को शामिल करते हुए अपनी पहली चार्जशीट जारी की है। यादव परिवार के कथित करीबी सहयोगी अमित कात्याली और पूर्व रेलवे कर्मचारी हृदयानंद चौधरी को भी 9 फरवरी को अदालत में पेश होने के लिए बुलाया गया है।

End Of Feed