Land For Job Scam: मुसीबत में लालू परिवार, नौकरी के बदले जमीन घोटाले में राबड़ी-तेजस्वी के साथ RJD सुप्रीमो तलब

Land For Job Scam: दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और 15 अन्य को जमीन के बदले नौकरी मामले में पेश होने के लिए समन जारी किया है।

नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू, राबड़ी और तेजस्वी तलब (फोटो- laluprasadrjd)

Land For Job Scam: बिहार की राजनीति के सबसे ताकतवर परिवार 'लालू परिवार' पर एक बार फिर से कानून का शिकंजा कसता दिख रहा है। नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव को समन जारी किया गया है।

दिल्ली में पेशी

दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और 15 अन्य को जमीन के बदले नौकरी मामले में पेश होने के लिए समन जारी किया है। गुरुवार को ही सीबीआई ने अदालत को सूचित किया कि मामले में तेजस्वी यादव, लालू यादव और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए आवश्यक मंजूरी मिल गई है।

4 अक्टूबर को पेशी

इससे पहले 3 जुलाई को जांच एजेंसी ने नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में तीनों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। तीनों को 4 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है।

End Of Feed