Land Jihad: मध्य प्रदेश से बिहार तक लैंड जिहाद गैंग एक्टिव, समझिए पूरा मामला

Land Jihad: देश के अलग-अलग शहरों में लैंड जिहाद को अंजाम देने वाला गैंग एक्टिव है। इस बार लैंड जिहादियों ने एक हिंदू परिवार को टारगेट बनाया। हिंदू परिवार को प्रताड़ित करने, धमकाने और उनके घर पर कब्जे का आरोप है।

Land Jihad: लैंड जिहाद, बीते कुछ महीनों में आपने कई बार इसके बारे में सुना होगा। देश के अलग-अलग शहरों में मानों इस जिहाद को अंजाम देने वाला गैंग एक्टिव है। इस बार लैंड जिहादियों ने एक हिंदू परिवार को टारगेट बनाया। ये है शाहरुख, वही शाहरुख जिस पर इंदौर के कुम्हेडी कांकड़ इलाके में रहने वाले एक हिंदू परिवार को प्रताड़ित करने, धमकाने और उनके घर पर कब्जे का आरोप है। यूं तो इस लैंड जिहाद के तीन किरदार हैं। शाहरुख, उसके दोस्त अजीज और जावेद, मगर मास्टरमाइंड है शाहरुख। आगे शाहरुख की कुंडली आपको बताएंगे मगर सबसे पहले पूरा मामला समझिए।

पीड़ित परिवार के घर के बगल में शाहरुख की मौसी का घर था जहां वो अक्सर आया जाया करता था। करीब दो साल पहले गलत तरीके से गाड़ी चलाने पर पीड़ित परिवार का शाहरुख से विवाद हो गया। आरोप है कि इसके बाद शाहरुख बार-बार पीड़ित परिवार को धमकाने लगा। 30 अक्टूबर को अपने दोस्तों अजीज और जावेद के साथ आकर घर को मजार में बदलने की धमकी दी। आरोप ये भी है कि इस दौरान अजीज ने गाली गलौच की और जावेद ने परिवार के टुकड़े टुकड़े करने की धमकी दी।धमकियों से पीड़ित परिवार इतना डर गया कि वो अपना घर होते हुए भी किराए पर जाकर रहने लगा।

इसके बाद भी शाहरुख रुका नहीं। आरोप है कि उसने 3 नवंबर को फिर से पीड़ित परिवार को धमकाया। इस बार परिवार के सदस्यों का जबरन धर्म बदलने की धमकी दी। कहा कि घर में रहना है तो इस्लाम कबूलना होगा, नहीं तो घर तोड़कर मजार बना देंगे। धमकियों से तंग आकर पीड़ित परिवार ने बाणगंगा थाने में शाहरुख समेत उसके दोनों साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस की जांच चल रही है। मगर शाहरुख अभी एक दूसरे मामले में सलाखों के पीछे है।

End Of Feed