यूपी में आज नीलाम होगी पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के परिवार की जमीन, ऑनलाइन लगेगी बोली

Pervez Musharraf: उत्तर प्रदेश के बागपत में मौजूद पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के परिवार की जमीन की नीलामी आज की जाएगी। यह प्रक्रिया आज ही पूरी कर ली जाएगी और सबसे ऊंची बोली लगाने वाले व्यक्ति के नाम इस जमीन को दर्ज कर लिया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन बोली लगाई जाएगी।

Pervez Musharraf

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के परिवार आज जमीन होगी नीलाम

Pervez Musharraf: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ इन दिनों उत्तर प्रदेश में चर्चा में हैं, क्योंकि बागपत के कोटाना गांव में उनके एक रिश्तेदार के नाम पर दर्ज शत्रु संपत्ति की नीलामी 5 सितंबर को होने वाली है। कोटाना गांव इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह न केवल पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति का ननिहाल था, बल्कि उनके पिता के माता-पिता का भी निवास स्थान था। जिला प्रशासन के अनुसार, लगभग दो हेक्टेयर भूमि, जो शत्रु संपत्ति के रूप में दर्ज है और कोटाना के नूरू की है, जो 1965 में पाकिस्तान चले गए थे, जल्द ही नीलाम कर दी जाएगी।

2010 में शत्रु संपत्ति किया गया था घोषित

कोटाना के ग्रामीण याद करते हैं कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ के दादा और नाना उनके गांव से थे। उनकी मां बेगम जरीन और पिता मुशर्रफुद्दीन ने 1943 में अपनी शादी के बाद कोटाना छोड़ दिया था। परवेज मुशर्रफ का जन्म दिल्ली में हुआ था, वे कभी कोटाना गांव नहीं गए क्योंकि उनका परिवार देश के विभाजन के दौरान 1947 में पाकिस्तान में बस गया था।

ये भी पढ़ें: अमेरिका के स्कूल में फिर गोलीबारी, 14 साल के छात्र ने चलाई अंधाधुंध गोली, दो छात्र-दो शिक्षकों की मौत

गांव वालों के मुताबिक परवेज मुशर्रफ के रिश्तेदार नूरू पाकिस्तान बनने के बाद 18 साल तक कोटाना में रहे थे और 1965 में पाकिस्तान चले गए थे। उनके पास गांव में दो हेक्टेयर जमीन है, जिसे 2010 में शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया गया था। इस जमीन की नीलामी आज होनी है। इस जमीन की नीलामी होते ही बागपत से पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के भाई और परिवार का नाम खत्म हो जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited