अरुणाचल के कई जिलों में भूस्खलन के चलते सड़क संपर्क टूटा, मलबा हटाने में जुटे श्रमिक

Arunachal Pradesh Landslide: अरुणाचल प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद सड़क संपर्क टूट गया है। अधिकारी ने बताया कि सीमा सड़क संगठन (BRO) ने सड़क से मलबा हटाने के लिए श्रमिकों को काम पर लगाया है और मशीनों की मदद ली जा रही।

अरुणाचल में भूस्खलन (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • अरुणाचल में लगातार बारिश के कारण हुआ भूस्खलन।
  • भूस्खलन के कारण कई प्रमुख सड़कों से टूटा संपर्क।
  • सड़क से मलबा हटाने के लिए मशीनों की ली गई मदद।
Arunachal Pradesh Landslide: लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद अरुणाचल प्रदेश के कई जिलों में सड़क संपर्क टूट गया है। अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश होने के कारण पश्चिम सियांग जिले के आलो से शि-योमी जिले में मेचुखा तक की एक प्रमुख सड़क रोइंग और पेने गांव के बीच क्षतिग्रस्त हो गई।

अधिकारियों ने क्या कुछ कहा

शि-योमी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी जुमी एते ने बताया कि क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन हुआ है। उन्होंने कहा कि आलो-मेचुखा मार्ग, शि-योमी जिले में तैनात सैन्यकर्मियों के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है। अधिकारी ने बताया कि सीमा सड़क संगठन (BRO) ने सड़क से मलबा हटाने के लिए श्रमिकों को काम पर लगाया है और मशीनों की मदद ली जा रही।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यदि मौसम अनुकूल रहा तो शनिवार शाम तक हल्के मोटर वाहनों के लिए सड़क को खोल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सियांग जिले के तारक गांव के पास पासीघाट-पंगिन-आलो सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसके चलते कई वाहन फंस गए हैं।
End Of Feed