PM Modi's Security: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, रोड शो काफिले में घुसने की कोशिश करता एक युवक पकड़ा गया- video

PM Modi's Security Lapse: दावणगेरे में पीएम की गाड़ी के पास पहुंचा युवक रोड शो में पीएम के काफिले में घुसने की कोशिश कर रहा था युवक पुलिस ने आरोपी शख्स को पकड़ लिया है।

pm modi.

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक

PM Modi Security Breach: कर्नाटक के दावणगेरे (Davangere) में पीएम की कार के पास पहुंचा युवक, रोड शो में पीएम के काफिले में घुसने की कोशिश कर रहा था युवक, पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। एक शख्स ने बेरिकेड्स तोड़कर पीएम के पास जाने की कोशिश की उसे एसपीजी ने रोका बताते हैं कि पीएम की तरफ भागने की कोशिश करने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया गया है और स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।

वहीं एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर आलोक कुमार ने कहा कि सुरक्षा का उल्लंघन नहीं हुआ। एक लड़के ने बैरिकेड्स तोड़कर पीएम के पास जाने की कोशिश की, उसे एक एसपीजी परसोनेल और मैंने तुरंत ही पकड़ लिया। उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है। लड़का कोप्पल का निवासी है। उसे सुरक्षित दूरी पर ही पकड़ लिया गया।

बताते हैं कि पीएम की रैली से पहले रोड शो का आयोजन किया गया था इस दौरान एक शख्स को पीएम की तरफ दौड़ लगाते हुए देखा गया। गनीमत रही कि सुरक्षा में लगे जवानों ने फुर्ती दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और सुरक्षा एजेंसियों ने उसे हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है कि उसका मकसद क्या था इससे पहले जनवरी में कर्नाटक के हुबली में पीएम मोदी के रोड शो के दौरान एक बच्चा पीएम के करीब आ गया था।

मोदी ने कर्नाटक में लोगों से भाजपा को पूर्ण बहुमत देने का आग्रह किया

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार की वापसी की जोरदार पैरवी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राज्य के लोगों से पार्टी को पूर्ण बहुमत देकर स्थायी सरकार बनाने की अपील की। राज्य में मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। तेजी से विकास को समय की जरूरत बताते हुए उन्होंने कर्नाटक के लोगों से आग्रह किया कि वे राज्य को 'जोड़-तोड़ की राजनीति' से बाहर निकालने में मदद करें। उन्होंने विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा राज्य को विकसित भारत की प्रेरक शक्ति बनाना चाहती है, जबकि कांग्रेस इसे 'अपने नेताओं के खजाने को भरने वाले एटीएम' के रूप में देखती है।

'कर्नाटक ने अवसरवादी और स्वार्थी गठबंधन सरकारों का एक लंबा दौर देखा है'

मोदी ने कहा, 'कर्नाटक ने अवसरवादी और स्वार्थी गठबंधन सरकारों का एक लंबा दौर देखा है। कर्नाटक को ऐसी सरकारों के कारण नुकसान हुआ है। इसलिए, कर्नाटक के तेजी से विकास के लिए, भाजपा को पूर्ण बहुमत और स्थिर सरकार की जरूरत है।' यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सवाल किया, 'जब किसी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा, तो क्या कर्नाटक की हालत खराब होगी या नहीं? आप एक मजबूत और स्थिर सरकार चाहते हैं या नहीं? क्या आप पूर्ण बहुमत वाली सरकार चाहते हैं या नहीं?'

'आपको भाजपा को जीत दिलानी होगी और इसकी मजबूत सरकार लानी होगी'

मोदी ने कहा, 'पहला काम कर्नाटक को जोड़-तोड़ की राजनीति से बाहर लाना और उसे तेज गति से आगे ले जाना होना चाहिए।' विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की राज्यव्यापी 'विजय संकल्प यात्रा' के समापन के अवसर पर आयोजित रैली में मोदी ने लोगों से पूछा कि क्या वे चाहते हैं कि वह उनकी और कर्नाटक की सेवा करें। उन्होंने कहा, 'अगर मुझे आपकी सेवा करनी है और आपके लिए कुछ करना है, तो मुझे कर्नाटक में भाजपा की मजबूत सरकार की जरूरत होगी, और आपको भाजपा को जीत दिलानी होगी और इसकी मजबूत सरकार लानी होगी।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited