Lok Sabha Security Breach: गुरूग्राम में जहां रूके थे आरोपी, हिरासत में लिए गए दंपत्ति, एक की तलाश जारी

Vickey Sharma in Security Lapse in Loksabha: संसद सुरक्षा चूक मामले के चारों आरोपी अपने दोस्त जिसका नाम विक्की शर्मा बताया जा रहा है उसके घर गुरूग्राम में रूके थे, पुलिस ने विक्की और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने विक्की और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है

Security Lapse in Loksabha Updated News: संसद सुरक्षा चूक की साजिश (Security Lapse in Loksabha) गुरुग्राम में रचने का शक सामने आ रहा है, बताया जा रहा है कि चारों आरोपी दिल्ली जाने से पहले गुरुग्राम (Gurugram) में अपने दोस्त विक्की शर्मा (Vickey Sharma) के घर रुके थे, इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दंपत्ति को हिरासत में ले लिया है।

बताया जा रहा है कि संसद के अंदर और बाहर प्रदर्शन करने वाले सागर शर्मा, मनोरंजन, नीलम और अमोल शिंदे दिल्ली जाने से पहले गुरुग्राम में रुके थे इस बात का खुलासा होते ही एजेंसियां एक्टिव हो गई और केंद्र की एजेंसियां और हरियाणा पुलिस के आला अधिकारी गुरूग्राम पहुंचे। संसद भवन की सुरक्षा तोड़ने वाले दोनों आरोपी युवकों के नाम सागर और मनोरंजन हैं, इनके साथ नीलम और अमोल शिंदे ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था।

विक्की शर्मा और उनकी पत्नी को हिरासत में लिया

आरोपी गुरुग्राम के सेक्टर 7 में रुके थे मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है कि ये सभी विक्की शर्मा के दोस्त हैं, विक्की मूल रूप से हिसार का रहने वाला है वहीं विक्की और उनकी पत्नी को हिरासत में लिया गया है।

End Of Feed