मिजोरम में विस्फोटक सामग्री का बड़ा जखीरा जब्त, दो गिरफ्तार

विशेष खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए संयुक्त बलों ने सेरछिप-थेनजोल मार्ग पर वाहनों की जांच के लिए एक चल जांच चौकी स्थापित की और इस दौरान उन्होंने बुधवार को एक वाहन को रोका जिसके बाद मामला सामने आया।

Mizoram Assam rifles

मिजोरम में बड़ी कार्रवाई (File photo)

Explosive material seized in Mizoram: असम राइफल्स ने मिजोरम पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में विस्फोटक सामग्री का बड़ा जखीरा जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। असम राइफल्स के बयान में बताया गया कि विशेष खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए संयुक्त बलों ने सेरछिप-थेनजोल मार्ग पर वाहनों की जांच के लिए एक चल जांच चौकी स्थापित की और इस दौरान उन्होंने बुधवार को एक वाहन को रोका।

इसमें कहा गया कि वाहन की गहन जांच में 9,600 जिलेटिन छड़ें, 9,400 डेटोनेटर और 1,800 मीटर से अधिक ‘कॉर्डटेक्स’ बरामद किए गए। बयान में कहा गया कि दोनों आरोपियों और बरामद सामान को मिजोरम पुलिस को सौंप दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited