एचके लोहिया को दी गई आखिरी श्रद्धांजलि, फफक फफक कर रोते हुए मां ने पूछा- उसका क्या कसूर था?

एचके लोहिया (HK Lohia) जम्मू के उदयवाला इलाके में एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए थे। रिपोर्ट के मुताबकि उनके दोस्त के घरेलू नौकर ने उनकी हत्या कर दी। हर एंगल से इसकी जांच की जा रही है।

एचके लोहिया को दी गई आखिरी विदाई

जम्मू: पुष्पांजलि समारोह के दौरान डीजी जेल एचके लोहिया को आखिरी श्रद्धांजलि दी गई। कथित तौर पर उनकी हत्या उसके दोस्त के घरेलू नौकर ने कर दी थी। जब उनकी हत्या की गई उस समय वह अपने दोस्त के घर पर थे। एचके लोहिया (HK Lohia) की मां परमेश्वरी लोहिया मीडिया के सामने फफक फफक रो पड़ीं और उन्होंने पूछा कि उसका क्या कसूर था?

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि कारागार महानिदेशक एचके लोहिया की हत्या के मामले में जांच के दौरान कोई आतंकी पहलू सामने नहीं आया है। एचके लोहिया सोमवार और मंगलवार की रात जम्मू के उदयवाला इलाके में एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए थे और पुलिस ने उनकी हत्या के संदिग्ध आरोपी यासिर अहमद को गिरफ्तार कर लिया। अहमद डीजी जेलों का हाउसहेल्पर था जो करीब 6 महीने से लोहिया के घर पर काम कर रहा था और कुछ दस्तावेज सबूतों के अनुसार वह काफी आक्रामक और डिप्रेशन में था। पुलिस ने उस दस्तावेज को जब्त किया जिससे पता चलता है कि उसकी मानसिक स्थिति सही नहीं थी।

End Of Feed