अहमद पटेल के बेटे ने कांग्रेस को कहा अलविदा, बोले- काम नहीं करने दिया जा रहा था
Faisal Patel: कांग्रेस के पूर्व कद्दावर नेता और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार रहे अहमद पटेल के बेटे फैसल अहमद पटेल ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहा है। उन्होंने कांग्रेस पर काम नहीं करने देने का आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए कांग्रेस पार्टी से इस्तीफे की घोषणा की।

फैसल अहमद पटेल (फोटो साभार: @mfaisalpatel)
Faisal Patel: कांग्रेस के पूर्व कद्दावर नेता और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार रहे अहमद पटेल के बेटे फैसल अहमद पटेल ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहा है। उन्होंने कांग्रेस पर काम नहीं करने देने का आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए कांग्रेस पार्टी से इस्तीफे की घोषणा की।
क्या कुछ बोले फैसल पटेल ?
उन्होंने कहा, ''बहुत पीड़ा और कष्ट के साथ मैंने कांग्रेस पार्टी के लिए काम करना बंद करने का निर्णय लिया है। यह कई वर्षों की कठिन यात्रा रही है। मेरे दिवंगत पिता अहमद पटेल ने अपना पूरा जीवन देश, पार्टी और गांधी परिवार के लिए काम करते हुए दिया। मैंने उनके नक्शेकदम पर चलने की कोशिश की, लेकिन हर कदम पर मुझे रोका गया।''
फैसल पटेल ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा की तरह मेरा परिवार रहेगी। मैं उन सभी कांग्रेस नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे PM मोदी, सीजफायर लागू होने के बाद प्रधानमंत्री का पहला संबोधन

भारत के हमले से दहल गया था पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर, जान बचाने के लिए बंकर में छुपा

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जेफ थॉमसन और डेनिस लिली के उदाहरण से DGMO ने बताई भारत की ये खूबी

गोलाबारी प्रभावित इलाकों में लोगों से मिले उमर, बंकर बनाने पर जोर दिया

भय बिनु होइ न प्रीति… एयर मार्शल एके भारती ने सेना की प्रेस कांफ्रेंस में पाकिस्तान को दिया सीधा जवाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited