दाऊद इब्राहिम की 'डी कंपनी' की तरह फैल रहा लॉरेंस बिश्नोई का आतंक, दुनियाभर में 700 शूटर्स और 11 राज्यों में दहशत

Lawrence Bishnoi Gang News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के पास दुनियाभर में 700 शूटर्स हैं, जिसमें 300 पंजाब के हैं। लॉरेंस बिश्नोई और उसका सिंडिकेट नाटकीय अंदाज में बढ़ रहा है। यह ठीक उसी तरह है जैसे 90 के दशक में दाऊद इब्राहिम का गैंग तेजी से दहशत फैल रहा था।

दाऊद इब्राहिम की तरह फैल रहा लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क।

Lawrence Bishnoi Gang: गुजरात की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है। बीते कुछ सालों में जितने भी बड़े हत्याकांड हुए हैं, उनके पीछे लॉरेंस बिश्नोई का ही नाम सामने आया है। फिर चाहें पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की बीच सड़क हत्या हो या फिर करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का मर्डर। अब एनसीपी नेता बाबा सिद्धीकी हत्या की जिम्मेदारी भी लॉरेंस गैंग ने ही ली है। जेल के अंदर से लॉरेंस किस तरह इन घटनाओं को अंजाम दे रहा है, यह सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी सिरदर्द बना हुआ है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एनआईए ने 16 गैंगस्टरों के खिलाफ UAPA के तहत चार्जशीट दाखिल की है। इसमें लॉरेंस बिश्नोई के साथ गोल्डी बरार का भी नाम शामिल है। चार्जशीट में दावा किया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग 90 के दशक में दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी की तरह ही अपने पैर पसार रहा है।

लॉरेंस गैंग के पास 700 शूटर्स

एनआईए ने अपनी चार्जशीट में बताया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के पास दुनियाभर में 700 शूटर्स हैं, जिसमें 300 पंजाब के हैं। चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि लॉरेंस बिश्नोई और उसका सिंडिकेट नाटकीय अंदाज में बढ़ रहा है। यह ठीक उसी तरह है जैसे 90 के दशक में दाऊद इब्राहिम का गैंग तेजी से दहशत फैल रहा था। एनआईए ने बताया कि दाऊद इब्राहिम के गैंग ने छोटे-छोटे अपराधों के अपना नेटवर्क बढ़ाया और ड्रग्स तस्करी में शामिल होकर उगाही का काम शुरू कर दिया। बाद में इसे डी कंपनी नाम दे दिया गया। बाद में यह गैंग पाकिस्तान के आतंकियों के साथ भी जुड़ गया।
End Of Feed