लॉरेंस बिश्‍नोई को दिल्‍ली जेल में किससे है खतरा, पुलिस ने कस्‍टडी लेने से क्‍यों किया इंकार, जानिए

Lawrence Bishnoi : लॉरेंस बिश्नोई की कोर्ट में 11 जून को पेशी कराई गई थी। हालांकि पुलिस की मांग पर उसकी हिरासत को कोर्ट ने 14 जून तक बढ़ा दिया है। इसके अलावा लॉरेंस को भटिंडा जेल भेजने की मांग पर कोर्ट ने विचार किया।

​Lawrence Bishnoi, Lawrence Bishnoi News, Lawrence Bishnoi Latest Updates

लॉरेंस बिश्नोई।

Lawrence Bishnoi : दिल्ली की कोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ा फैसला लिया है। कोर्ट ने गैंगस्‍टर की कस्‍टडी 14 जून तक आगे बढ़ा दी है। इसके अलावा दिल्ली जेल प्रशासन ने ये भी कहा है कि, 14 जून तक लॉरेंस को किसी भी शहर की जेल में न रखा जाए। बता दें कि, कानून व्‍यवस्‍था के मद्देनजर लॉरेंस को दिल्ली की किसी भी जेल न भेजकर पंजाब भेजा जाएगा। इसके लिए जेल प्रशासन ने कोर्ट से अपील की है। पुलिस की इसी अपील को ध्‍यान में रखकर कोर्ट ने लॉरेंस की कस्‍टडी 14 जून के बाद भटिंडा जेल को देने की बात कही है।

पुलिस की मांग पर कोर्ट ने किया विचार

लॉरेंस बिश्नोई की कोर्ट में 11 जून को पेशी कराई गई थी। हालांकि पुलिस की मांग पर उसकी हिरासत को कोर्ट ने 14 जून तक बढ़ा दिया है। इसके अलावा लॉरेंस को भटिंडा जेल भेजने की मांग पर कोर्ट ने विचार किया और सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम के आदेश दिए। बता दें कि लॉरेंस काफी समय से भटिंडा जेल में था, यहां से गुजरात पुलिसे उसे एक मामले में कस्‍टडी में लिया था और साबरमती जेल से दिल्‍ली पुलिस उसे मई में दिल्‍ली लाई थी।

लॉरेंस से बिगड़ सकती है कानून व्‍यवस्था

दिल्‍ली पुलिस ने अपने पत्र में लिखा था कि, लॉरेंस बिश्‍नोई के दिल्‍ली जेल में रहने से यहां की कानून व्‍यवस्‍था बिगड़ सकती है। इसे दिल्‍ली पुलिस से पहले NIA और गुजरात पुलिस ने कस्‍टडी में लिया था। लिहाजा कानून व्‍यवस्‍था को ध्‍यान में रखते हुए किसी अन्‍य शहर की जेल में न रखा जाए। दिल्ली की मंडोली जेल में उसके क्राइम सिंडिकेट से जुड़े हुए अपराधी हैं जो कि उसके विरोधी हैं, ऐसे में गैंगवार की घटना हो सकती है।

ताजपुरिया हत्‍याकांड के बाद पुलिस अलर्ट

उल्‍लेखनीय है कि, कुछ ही समय पूर्व दिल्‍ली की तिहाड़ जेल में गैंगवार की घटना हुई थी। इसके बाद से ही तिहाड़ प्रशासन पर कई गंभीर सवाल खड़े हुए। वहीं, जांच एजेंसियों ने इस बात की भी आशंका जताई कि, टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का बदला लेने के इरादे से लॉरेंस पर भी हमला हो सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited