LCA Tejas Fighter Jet: स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह ने रचा इतिहास, बनीं तेजस लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट
Squadron Leader Mohana Singh: स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह देश की पहली लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पायलटों में से एक हैं। स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह भारत के स्वदेशी एलसीए तेजस फाइटर जेट का संचालन करने वाली विशिष्ट 18 फ्लाइंग बुलेट्स स्क्वाड्रन में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं।
LCA तेजस लड़ाकू बेड़े की पहली महिला फाइटर पायलट बनीं स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह
Squadron Leader Mohana Singh: स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह भारत के स्वदेशी 'मेड इन इंडिया' एलसीए तेजस फाइटर जेट (LCA Tejas Fighter Jet) के स्क्वाड्रन का संचालन करने वाली 18 'फ्लाइंग बुलेट्स' स्क्वाड्रन में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं। मोहना सिंह देश की पहली महिला फाइटर पायलटों में से एक है। उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि लैंगिक समानता और सशक्तीकरण के लिए भारतीय वायु सेना की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। अधिकारी हाल ही में जोधपुर में 'तरंग शक्ति' अभ्यास का हिस्सा थीं, जहां वह तीनों सेनाओं के तीन उप प्रमुखों की ऐतिहासिक उड़ान का हिस्सा थीं। स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह तीन महिलाओं के पहले समूह का हिस्सा थीं, जो भारतीय वायु सेना में फाइटर पायलट बनीं। मोहना सिंह की अन्य दो महिला साथी, स्क्वाड्रन लीडर भावना कंठ और स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी अब पश्चिमी रेगिस्तान में Su-30 MKI फाइटर जेट उड़ा रही हैं।
Indian Air Force
हाल ही तक, वह मिग-21 उड़ा रही थीं और हाल ही में उन्हें पाकिस्तान की सीमा पर गुजरात सेक्टर के नलिया एयर बेस में तैनात एलसीए स्क्वाड्रन में तैनात किया गया था। ऐतिहासिक उड़ान के दौरान, स्क्वाड्रन लीडर मोहना को एलसीए तेजस लड़ाकू जेट में उड़ान पर सेना और नौसेना के उप प्रमुखों को निर्देश देते और उन्हें इसके लिए तैयार होने में मदद करते देखा जा सकता था।
Indian Air Force
ये भी पढ़ें: इसरो ने जारी किया गगनयान के एस्ट्रोनॉट्स की ट्रेनिंग का वीडियो, वर्कआउट और तैयारी देख खड़े हो जाएंये रोंगटे
वर्तमान में वायुसेना में लगभग 20 महिला लड़ाकू पायलट हैं
भारतीय वायु सेना के उप प्रमुख, एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह, एलसीए तेजस लड़ाकू संस्करण में अकेले उड़ान भर रहे थे, जबकि अन्य दो उप प्रमुख, लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि और वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन ने दो लड़ाकू पायलटों के साथ प्रशिक्षक संस्करण उड़ाए। इस अभ्यास को रक्षा बलों द्वारा संयुक्त रूप से मेक इन इंडिया का समर्थन करने के सबसे बड़े संदेशों में से एक के रूप में देखा गया। सरकार द्वारा 2016 में महिलाओं के लिए लड़ाकू विमान क्षेत्र खोले जाने के बाद भारतीय वायुसेना में लगभग 20 महिला लड़ाकू पायलट हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited