राहुल गांधी ने लोकसभा में दिखाई 'भगवान शिव' की तस्वीर, पीएम मोदी ने किया विरोध, स्पीकर बोले-ये नियमों के खिलाफ
लोकसभा में आज काफी हंगामा हुआ, राहुल गांधी ने शंकर भगवान की तस्वीर दिखाई, इसे लेकर पीएम मोदी ने भी आपत्ति जताई वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नियमों का हवाला दिया कि ऐसा करना गलत है।

राहुल गांधी ने सदन में शंकर भगवान की तस्वीर दिखाई
- राहुल गांधी ने सदन में भगवान शिव की तस्वीर दिखाई
- स्पीकर ओम बिरला ने सदन में राहुल गांधी द्वारा भगवान शिव की तस्वीर दिखाने का विरोध किया
- राहुल ने कहा, 'मुझे अच्छा लग रहा है कि भाजपा के लोग अब मेरे बाद 'जय संविधान' दोहरा रहे हैं'
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नेता विपक्ष राहुल गांधी बोलने के लिए खड़े हुए राहुल ने शंकर भगवान की तस्वीर दिखाई फिर सत्तापक्ष को संबोधित करते हुए 'हिंदू' (Hindu) पर ऐसा कुछ कहा कि पीएम मोदी ने खड़े होकर इसपर आपत्ति जताई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राहुल गांधी द्वारा सदन में भगवान शिव की तस्वीर दिखाने पर आपत्ति जताई और नियमों का हवाला दिया कि ऐसा करना गलत है। गांधी ने भाजपा पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि पार्टी संविधान पर हमला कर रही है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को सदन में राहुल गांधी द्वारा भगवान शिव की तस्वीर दिखाने का विरोध किया। यह तब हुआ जब गांधी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि हिंदू धर्म का मतलब डर, नफरत और झूठ फैलाना नहीं है।
ये भी पढ़ें-पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात...संसद में राहुल के बयान का पीएम मोदी ने किया विरोध
उनकी यह टिप्पणी संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आई। गांधी ने कहा, 'हिंदू धर्म डर और नफरत नहीं फैला सकता, जबकि भाजपा भी यही करती है।' कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि सभी धर्म साहस की बात करते हैं उन्होंने इस्लाम और सिख धर्म का हवाला देते हुए इस बात पर जोर दिया कि व्यक्ति को निडर होना चाहिए।
इस बीच, गांधी द्वारा भगवान शिव की तस्वीर दिखाने पर आपत्ति जताते हुए स्पीकर ने कहा, 'नियम तख्तियां दिखाने की अनुमति नहीं देते।'
'आप हिंदू हो ही नहीं '
राहुल गांधी ने कहा, 'हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा और भय को समाप्त करने की बात की है। लेकिन, जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वे केवल हिंसा, घृणा और असत्य की बात करते हैं।' उन्होंने कहा, 'आप हिंदू हो ही नहीं (You are not a Hindu)'
राहुल गांधी की टिप्पणी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीच में ही रोक दिया
राहुल गांधी की टिप्पणी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीच में ही रोक दिया, जो सदन में मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना एक गंभीर मुद्दा है।' प्रधानमंत्री को जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पूरा हिंदू समाज नहीं हैं।'लोकसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने भाजपा पर संविधान और भारत के मूल विचार पर व्यवस्थित हमले करने का भी आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि लाखों लोगों ने सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा प्रस्तावित विचारों का विरोध किया है।
मुझे अच्छा लग रहा है कि भाजपा के लोग अब मेरे बाद 'जय संविधान' दोहरा रहे हैं'
राहुल गांधी ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी के आदेश पर मुझ पर हमला किया गया। मेरे खिलाफ 20 से अधिक मामले दर्ज थे, मेरा घर छीन लिया गया, प्रवर्तन निदेशालय ने मुझसे 55 घंटे तक पूछताछ की।' इन चुनौतियों के बावजूद रायबरेली से सांसद ने संविधान की रक्षा के लिए सामूहिक प्रयास पर गर्व जताया। उन्होंने कहा, 'मुझे अच्छा लग रहा है कि भाजपा के लोग अब मेरे बाद 'जय संविधान' दोहरा रहे हैं।' राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि वे सीधे भगवान से बात करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

कैश कांड: मोबाइल से VIDEO हुआ रिकॉर्ड या नहीं? 8 पुलिस कर्मियों के फोन जब्त, हो रही फॉरेंसिक जांच

PM मोदी ने जापानी प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात, द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने पर हुई चर्चा

बंगाल के भाटपाड़ा में BJP नेता अर्जुन सिंह के आवास के बाहर फेंके गए बम, हुई गोलीबारी

मल्लिकार्जुन खरगे ने DCC अध्यक्षों को दिया जीत का मंत्र, बनाई नई रणनीति; कहा- BJP के पास नहीं है बहुमत

Jammu & Kashmir Encounter: ग्रेनेड-रॉकेट फायर से थर्राया कठुआ, सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़; 2 आतंकी ढेर 5 जवान घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited