Rahul Gandhi in Hathras: राहुल ने की हाथरस हादसे के पीड़ितों से मुलाकात, किसी से गले मिले तो किसी का हाथ थाम लिया, सुना परिजनों का दर्द

उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव रतीभानपुर में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में मंगलवार को अचानक भगदड़ मच गई थी। भगदड़ में अब तक 123 लोगों की मौत हुई है।

पीड़ितों से मिले राहुल

Rahul Gandhi Leaves For Hathras: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन से शुक्रवार सुबह अलीगढ़ में मुलाकात की। राहुल गांधी सुबह दिल्ली से सड़क मार्ग से हाथरस के लिए रवाना हुए। उनके साथ कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष अजय राय, पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रभारी अविनाश पांडे, पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद हैं। कांग्रेस नेता सुबह करीब 7.15 बजे अलीगढ़ के पिलखना गांव पहुंचे। यहां राहुल ने हाथरस हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की और उनका दर्द सुना। इस दौरान किसी से गले मिले तो किसी का हाथ थाम लिया। उन्होंने इत्मीनान से परिजनों का दर्द सुना। इसके बाद राहुल गांधी हाथरस के विभव नगर इलाके में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे।

राहुल बोले, अधिकतम मुआवजा दिया जाए

भगदड़ के पीड़ितों से मिलने के बाद लोकसभा में कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, यह एक दुखद घटना है। कई लोग मारे गए हैं। मैं इसे राजनीतिक चश्मे से नहीं कहना चाहता लेकिन ऐसा हुआ है। प्रशासन की ओर से कमियां हैं और महत्वपूर्ण बात यह है कि अधिकतम मुआवजा दिया जाना चाहिए क्योंकि वे गरीब परिवार हैं। मैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से खुले दिल से मुआवजा देने का अनुरोध करता हूं। मैंने मृतक के परिवार के सदस्यों से व्यक्तिगत बातचीत की और उन्होंने मुझे बताया कि कोई पुलिस व्यवस्था नहीं थी।

मारे गए 17 लोग अलीगढ़ से थे

पुलिस के अनुसार दो जुलाई को भगदड़ की घटना में जान गंवाने वाले 123 लोगों में से 17 अलीगढ़ से थे और 19 लोग हाथरस से थे। राय ने बताया कि राहुल सुबह करीब 5.10 बजे दिल्ली से हाथरस के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने राहुल गांधी के दिन भर के कार्यक्रम का ब्योरा साझा करते हुए कहा कि राहुल गांधी अलीगढ़ के पिलखना में हाथरस कांड के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह हाथरस के नवीपुर खुर्द के पास ग्रीन पार्क और विभव नगर में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे।

End Of Feed