गैर गांधी परिवार के नेता फेस नहीं फेस मास्क की तरह, खुर्शीद के बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया

सलमान खुर्शीद ने जब कहा कि गांधी परिवार ही सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नेता हैं तो बीजेपी की तरफ से प्रतिक्रिया आई। कांग्रेस के बारे में प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा यही तो हकीकत है। गैर गांधी नेता फेस नहीं फेस मास्क होते हैं।

sudhanshu trivedi

सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद और बीजेपी के प्रवक्ता

सलमान खुर्शीद कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में से एक हैं। अपने बयानों के लिए चर्चा में भी रहते हैं। हाल ही में उन्होंने राहुल गांधी की तुलना राम से की। बीजेपी ने जब सियासी हमले तेज किए तो बयान बदला और कहा कि वो तुलना नहीं कर रहे हैं। लेकिन रावण के रास्ते पर बीजेपी है। इसके बाद एक इंटरव्यू में कहा कि गांधी परिवार ही हम सबके नेता हैं। इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बारे में कहा कि पार्टी को एक पूर्णकालिक अध्यक्ष की जरूरत थी जिसे चुनावी प्रक्रिया के जरिए पाया गया। लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आस्था गांधी परिवार है। उनके इस बयान के बाद बीजेपी की तरफ से स्वाभाविक तौर पर प्रतिक्रिया आनी थी और वो आई भी।

वंशवाद में ही कांग्रेस को भरोसा

बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि सच अब सबके सामने है। कांग्रेस परिवारवाद और वंशवाद में भरोसा करती है। इसका कोई अर्थ नहीं कि कांग्रेस का अध्यक्ष कौन होता है। कांग्रेस को हमेशा कमांड सलमान खुर्शीद के हिसाब से सोनिया और राहुल गांधी ही करेंगे। क्या हमें मल्लिकार्जुन खड़गे को रिमोट कंट्रोल प्रेसीडेंट या रबर स्टैंप प्रेसिडेंट कहना चाहिए।

मौकापरस्ती की राजनीति करती हैं कांग्रेस

बीजेपी के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि खड़गे जी कांग्रेस के चेहरा नहीं बल्कि फेस मास्क हैं। कांग्रेस अपने ही नेताओं के साथ धोखाधड़ी करती है।इसके साथ ही उन्होंने ए के एंटनी के बयान पर भी निशाना साधा जिसमें कहा गया था कि 2014 की पराजय के पीछे सबसे बड़ी वजह यह थी कि लोगों को लगने लगा था कि कांग्रेस का झुकाव मुस्लिम समाज की तरफ हो गया था। इससे साबित होता है कि कांग्रेस सिर्फ हिंदुओं का मत हासिल करने के लिए नाटक करती है और वोट हासिल करने के बाद हिंदू समाज के साथ दगाबाजी पर उतर आती है। वोट हासिल करने के बाद हिंदू, तालिबान, पाकिस्तान और आतंकी नजर आने लगते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited