गैर गांधी परिवार के नेता फेस नहीं फेस मास्क की तरह, खुर्शीद के बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया

सलमान खुर्शीद ने जब कहा कि गांधी परिवार ही सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नेता हैं तो बीजेपी की तरफ से प्रतिक्रिया आई। कांग्रेस के बारे में प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा यही तो हकीकत है। गैर गांधी नेता फेस नहीं फेस मास्क होते हैं।

सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद और बीजेपी के प्रवक्ता

सलमान खुर्शीद कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में से एक हैं। अपने बयानों के लिए चर्चा में भी रहते हैं। हाल ही में उन्होंने राहुल गांधी की तुलना राम से की। बीजेपी ने जब सियासी हमले तेज किए तो बयान बदला और कहा कि वो तुलना नहीं कर रहे हैं। लेकिन रावण के रास्ते पर बीजेपी है। इसके बाद एक इंटरव्यू में कहा कि गांधी परिवार ही हम सबके नेता हैं। इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बारे में कहा कि पार्टी को एक पूर्णकालिक अध्यक्ष की जरूरत थी जिसे चुनावी प्रक्रिया के जरिए पाया गया। लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आस्था गांधी परिवार है। उनके इस बयान के बाद बीजेपी की तरफ से स्वाभाविक तौर पर प्रतिक्रिया आनी थी और वो आई भी।

संबंधित खबरें

वंशवाद में ही कांग्रेस को भरोसा

संबंधित खबरें

बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि सच अब सबके सामने है। कांग्रेस परिवारवाद और वंशवाद में भरोसा करती है। इसका कोई अर्थ नहीं कि कांग्रेस का अध्यक्ष कौन होता है। कांग्रेस को हमेशा कमांड सलमान खुर्शीद के हिसाब से सोनिया और राहुल गांधी ही करेंगे। क्या हमें मल्लिकार्जुन खड़गे को रिमोट कंट्रोल प्रेसीडेंट या रबर स्टैंप प्रेसिडेंट कहना चाहिए।

संबंधित खबरें
End Of Feed