Leopard Viral Video: पुणे में बीच रास्ते पर बैठा रहा तेंदुआ; वाहन चालकों में घबराहट का माहौल-Video

pune Leopard viral video: पुणे जिले के दिवे घाट में तेंदुए ने कुछ देर तक दहशत बनाई, तेंदुआ घाटी के रास्ते पर सफर करता नजर आया।

लगभग आधे घंटे तक बीच रास्ते पर घायल हुआ तेंदुआ बैठा रहा, जिससे वाहन चालकों मे घबराहट का माहौल बना रहा। संडे दोपहर पुणे सासवाड रास्ते पर एक अज्ञात गाडी ने तेंदुए को टक्कर मार दी जिससे वह घायल हुआ। घायल हालत में वह करीब आधे घंटे तक बीच रास्ते पर बैठ गया। इस समय कई गाड़ियां उसके पास से गुजरी पर जख्मी होने के कारण वह शांत बैठा रहा।

इसके बाद वन विभाग को इस बारे में सूचना दी गई। वन विभाग के अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर तलाशी अभियान शुरू किया। तेंदुआ घाट के नीचे मस्तानी तालाब की ओर जाने की जानकारी लोगों ने दी। वन विभाग ने ड्रोन की मदद से तलाश करने की कोशिश की पर अभी तक सफलता नहीं मिली है।

End Of Feed